Mahindra XUV 300 Facelift: नए अवतार में धूम मचाने आ रही नई महींद्रा एक्सयूवी 300, मिलेगा दमदार इंजन
Mahindra XUV 300 Facelift: Mahindra Auto जल्द ही अपनी चर्चित कार एक्सयूवी 300 (XUV 300 Facelift) का फेसलिफ्ट वैरिएंट भारत में लॉन्च करने जा रही है. इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है. इतना ही नहीं इस कार में आपको दमदार इंजन के साथ ही बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएगा. इतना ही नहीं इसमें आपको स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को अगले साल तक लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा इसमें आपको नया हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, कनेक्टेड एलईडी स्ट्रिप के साथ नई टेल लाइट, नए अलॉय व्हील्स, बड़ी टचस्क्रीन भी देखने को मिल सकता है.
Mahindra XUV 300 Facelift Features
आपको बता दें कि नई XUV300 फेसलिफ्ट में एक फ्रीस्टैंडिंग बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नई टचस्क्रीन, सेंटर एसी वेंट, एक नया पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग और सीट अपहोल्स्ट्री, एड्रेनोएक्स यूआई, ओटीए अपडेट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, क्रूज़ कंट्रोल, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग तक, सिंगल-पेन सनरूफ, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर-व्यू कैमरा जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध कराए जाएंगे.
Mahindra XUV 300 Facelift Engine
इसके साथ ही महींद्रा अपनी आगामी कार में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल मल्टीपॉइंट फ्यूल इंजेक्शन इंजन, 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंटरकूल्ड डायरेक्ट इंजेक्शन इंजन और एक 1.5-लीटर टर्बो डीजल उपलब्ध कराएगी. इसके साथ ही इसे 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोशिफ्ट के ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया जाएगा.
Mahindra XUV 300 Facelift Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी आगामी कार की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को करीब 8 से 10 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार टाटा नेक्सन (Tata Nexon) कार को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी.
यह भी पढ़ें: Royal Enfield Himalayan 450 KTM 390 Duke को धूल चटाने आ रही नई नई रॉयल एनफील्ड बाइक, 1 नवंबर को देगी दस्तक