नई Scorpio के साथ Mahindra की ये बेहतरीन गाड़ी भी हो सकती है लॉन्च, कंपनी ने दिए ये संकेत, जानें डिटेल्स
Mahindra अपनी नई Scorpio को बहुत जल्द भारतीय बाजार में उतारने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी अब नई स्कॉर्पियो के साथ ही अपनी आने वाली नई Mahindra XUV 900 से भी पर्दा उठा सकती है. जी हां Mahindra अब Scorpio के बाद अपनी नई XUV 900 को भी मार्केट में पेश कर सकती है. एक्पर्ट्स के अनुसार Mahindra XUV 900 पर भी काफी समय से काम कर रही है. इसी को देखते हुए अब ऐसा माना जा रहा है. कि महींद्रा नई स्कॉर्पियो के लॉन्च के साथ ही XUV 900 से भी पर्दा उठा सकती है. हालांकि कंपनी ने अभी तक ऐसी कोई आधिकारीक सूचना नहीं दी है. लेकिन रिपोर्ट के आधार पर ऐसा ही कयास लगाया जा रहा है.
ऐसी होगी नई Mahindra XUV 900
आपको बता दें कि Tata motors के पूर्व चीफ डिजाइनर Pratap Bose के महिंद्रा में आने के बाद लगातार नए-नए डिजाइन वाली एसयूवी आ रही है. और इसी कड़ी में अब एक्सयूवी 900 भी आएगी. जो कि कूपे स्टाइल की एसयूवी होगी. बोस इसे डिजाइन करेंगे और यह लग्जरी सेगमेंट की एसयूवी होगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 2.0 लीटर 4 सिलिंडर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ही 2.2 लीटर 4 सिलिंडर mHawk डीजल इंजन होगा.
जहां इसका पेट्रोल इंजन 185bhp तक की पावर जेनरेट कर सकेगा. वहीं इसका डीजल इंजन 210bhp तक की पावर जेनरेट करेगा. ट्रांसमिशन ऑप्शन के बारे में फिलहाल किसी तरह की जानकारी नहीं आ रही है.
अपकमिंग एसयूवी Mahindra XUV900 के संभावित लुक और फीचर्स की बात करें तो यह देखने में काफी अलग हो सकती है. और इसका डिजाइन फ्यूचरिस्टिक होगा.
दरअसल महिंद्रा अब अपनी कारों के डिजाइन पर काफी काम कर रही है. वहीं फीचर्स की बात करें तो इसमें कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी के साथ ही अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम समेत सभी जरूरी फीचर्स होंगे. आपको बता दें कि आने वाले महीनों में महिंद्रा अपनी 3 नई इलेक्ट्रिक कारों को भी अनवील करने वाली है, जिसमें एक मॉडल एक्सयूवी 900 इलेक्ट्रिक भी हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Hyundai ने अपनी इस कार का Corporate Edition किया लॉन्च, बेहद धांसू फीचर्स के साथ इतनी रखी है कीमत