Mahindra XUV e8: जल्द मार्केट में दस्तक देगी नई महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार, बेहतरीन होगा पॉवरट्रेन

 
Mahindra XUV e8: जल्द मार्केट में दस्तक देगी नई महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार, बेहतरीन होगा पॉवरट्रेन

Mahindra XUV e8: Mahindra Electric जल्द ही भारतीय मार्केट में अपनी एक धांसू इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की तैयारी में है. इसके साथ ही इस कार में काफी हाईटेक फीचर्स के साथ ही स्टाइलिश लुक भी दिया जा सकता है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि महिंद्रा जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक कार XUV e8 को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है. साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा.

Mahindra XUV e8

आपको बता दें कि Mahindra e8 के डिजाइन की बात करें तो यह काफी हद तक XUV700 की तरह होगी. आसान शब्दों में कहें तो यह Mahindra XUV700 SUV होगी, जो इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ आएगी. हालांकि XUV.e8 में क्लोज्ड-ऑफ फ्रंट ग्रिल, बम्पर माउंटेड हेडलैम्प्स, चौड़े LED लाइट बार, शार्प डिजाइन वाला बोनट इसे अलग बनाते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Mahindra XUV.e8 Platform

XUV.e8 को महिंद्रा के नए INGLO मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा. नया प्लेटफॉर्म अलग-अलग बॉडी साइज, व्हीलबेस, ट्रैक डायमेंशन, पावरट्रेन कॉन्फिगरेशन, AWD और RWD (रियर-व्हील-ड्राइव) सिस्टम को सपोर्ट करता है. बता दें सभी Upcoming Mahindra EV’s में एक ही बैटरी पैक डिजाइन होगा. बैटरी पैक को दो अलग-अलग सेल आर्किटेक्चर प्रिज्मेटिक (छोटे बैटरी पैक के लिए) और ब्लेड (बड़े बैटरी पैक के लिए) में बनाया जाएगा.

Mahindra XUV.e8 Battery Pack

रिपोर्ट्स के मुताबिक Mahindra XUV700 Electric SUV का फाइनल प्रोडक्शन मॉडल 80kWh तक के बैटरी पैक के साथ उपलब्ध कराया जाएगा. यह AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) सिस्टम के साथ आ सकता है. Electric SUV का मोटर सेटअप 230bhp से 350bhp तक की पावर जनरेट कर सकता है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

यह भी पढ़ें: Mahindra Scorpio N इस धाकड़ कार के आगे सारी गाड़ियां लगती हैं फिकी, जानें क्या है खास

Tags

Share this story