Mahindra XUV700: अब 6 सीटर में भी धूम मचाएगी नई महींद्रा एसयूवी, Tata Motors की बढ़ेगी टेंशन, जानें डिटेल्स
Mahindra XUV700: Mahindra Auto की सबसे धाकड़ एसयूवी एक्सयूवी700 (XUV700) मानी जाती है. इस कार को देश में खूब पसंद किया जाता है. इसे कंपनी ने 2021 में लॉन्च किया था जिसके बाद ये देश की सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड वाली भी कार बन गई थी. एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस कार का मुकाबला सीधे Tata Safari, MG Hector, Tata Harrier, और Hyundai Creta जैसी गाड़ियों से होता है. ऐसे में इस कार के आने से टाटा मोटर्स (Tata Motors) की टेंशन बढ़ सकती है. अभी तक ये कार 5 सीटर और 7 सीटर वैरिएंट में ही मार्केट में उपलब्ध है. लेकिन अब कंपनी जल्द ही इस कार को 6 सीटर वैरिएंट में भी भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है. इसके साथ ही इसे हालही में चेन्नई में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है.
Mahindra XUV700 Powertrain
आपको बता दें कि फिलहाल इसके इंटीरियर में कोई खास बदलाव होने की कोई उम्मीद नहीं है. इस कार के 6 सीटर वैरिएंट में भी 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. ये इंजन 197 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 380 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. इसे 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से भी कनेक्ट किया गया है. इसके अलावा इसमें 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन भी दिया जाएगा. ये इंजन 153 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 420 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में भी सक्षम होगी. इसे 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ट्रांसमिशन से भी कनेक्ट किया गया है. Mahindra XUV700 में टॉप-ट्रिम डीजल वेरिएंट के साथ AWD सेटअप भी है.
Mahindra XUV700 Features
कंपनी अपने नई एक्सयूवी700 वैरिएंट में एम्बिएंट डिस्प्ले, ADAS सुइट, लेन चेंज असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, बड़ा डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्र्मेंट कलस्टर, 360 डिग्री कैमरा, एबीएस के साथ ईबीडी जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. हालांकि कंपनी ने अपनी इस कार की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन ऐसा अंदाजा है कि कंपनी इस कार को लगभग 20 से 22 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है.
यह भी पढ़ें: Force Gurkha के आगे Mahindra Thar भी थर-थर कांपती है, जानें कीमत और फीचर्स