महिंद्रा की Bolero Neo कार का टीजर जारी, वीडियो में देखें कार का धांसू इंटीरियर लुक
देश की बड़ी कंपनी महिंद्रा जल्दी ही अपनी नई कार Bolero Neo को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है. महिंद्रा ने अपनी नई कार का टीजर भी लांच कर दिया है. इस टीजर में कार के इंटीरियर से लेकर बाहर तक के लुक को दिखाया गया है. जो कि लोगों को काफी पसंद आ रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी Bolero Neo को इस महीने ही बाजार में लांच कर सकती है.
आपको बता दें कि Bolero Neo कार का फ्रंट लुक SUV की तरह रखा गया है लेकिन कार के फीचर्स में कापी बदालव किया गया है. हालांकि यह कार TUV 300 से कई गुना ज्यादा अच्छी होगी. नई कार में बदलाव कर नए डिजाइन की हेडलाइट, नया फ्रंट बंपर और LED डे टाइम रनिंग लाइट्स दिए गए हैं, जो कि देखने में काफी आकर्षित लग रहे हैं.
टीजर के वीडियो में से पता चला है कि इस Bolero Neo कार में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डिजिटल स्क्रीन के साथ दो एनालॉग डायल्स दिए जा रहे हैं. इसके अलावा एक डायल में स्पीड और दूसरे में इंजन आरपीएम को दर्शाया गया है.
वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इस कार में नए ट्च स्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम देगी. जिससे कार को एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट किया जा सकता है. आपको बता दें कि इस कार के सेकेंड रो में बेंच सीट्स दिए गए हैं, जिससे तीन लोग इस कार में आसानी से बैठ सकें.
ये भी पढ़ें: क्या आपने देखा है दुनिया का सबसे बड़ा ट्रक? जानें किसने है बनवाया