CAR AC: सिंपल सेटिंग और टिप्स के जरिये अपनी CAR को Super Cool बनाएं
गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में कार में बिना Air Conditioner के बैठना अब काफी नामुमकिन सा लगता है, मई-जून में तो हालत और भी ज्यादा ख़राब हो जाती है। गर्मी के मौसम में कार की केयर के साथ-साथ उसके AC की देखभाल भी बेहद जरूरी होती है। अक्सर लोगों की शिकायत रहती है कि उनकी कार का AC सही से कूलिंग नहीं करता। वैसे इसके पीछे लोगों की लापरवाही और कम जानकारी भी हो सकती है। अगर आप भी अपनी कार के AC से Super Cooling चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ खास टिप्स बता रहे हैं।
शुरुआत में AC स्लो चलायें
गाड़ी स्टार्ट करने के बाद शुरुआत में अपने AC की स्पीड कम रखें, फुल स्पीड पर AC न करें ऐसा करने से AC तेज हवा तो जरूर देगा, लेकिन कूलिंग नहीं कर पायेगा।
अगर आपकी कार में ऑटोमैटिक AC या क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं तो इन्हें ड्राइव के दौरान AC स्लो कर दें और धीरे धीरे हाई पर करें ऐसा करने से कार बिल्कुल ठंडी हो जाएगी और AC पर ज्यादा लोड भी नहीं पड़ेगा।
विंडो खुली रखें
अगर आप धूप में कार चला रहे हैं तो कोशिश कीजिये कि AC को हाई स्पीड पर चला दें। इसके साथ ही कुछ समय के लिए खिड़कियों को खुला ही रहने दें। उसके बाद विंडो बंद कर दें ऐसा करने से AC बेहतर कुलिंग देगा क्योंकि गर्म हवा बाहर निकल जाएगी। आप अपनी गाड़ी के शीशे को अंदर शील्ड से भी कवर कर सकते हैं इससे आपको Super Cooling का एहसास होगा।
गर्म हवा ऐसे होगी बाहर
कार में हवा ना होने से कार का कैबिन गर्म होने लगता है. गर्म हवा को कम करने लिए विंडो को खोल दें,गाड़ी में मौजूद गर्म हवा को AC बाहर कर देगा और कार अच्छी तरह ठंडी हो जाएगी,याद रखें विंडो को पूरा डाउन करें ऐसा करने से आपको जल्दी नतीजा मिलेगा।
रिसर्कुलेशन मोड कर दें बंद
कार स्टार्ट करते ही रिसर्कुलेशन मोड बंद कर दें, जिससे गर्म वहा वेंटिलेशन से निकल जाएगी। बाद में हवा ठंडी हो जाने पर रिसर्कुलेशन मोड ऑन कर दें, इससे कैबिन की ठंडी हवा ही सर्कुलेट होती रहेगी। और AC ऑन करने के बाद आपको अच्छी कूलिंग मिलेगी।
सन वाइजर
कार में आप सन वाइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं, ऐसा करने से धूप सीधा कार के अंदर तक नहीं जाएगी और कार कम गर्म होगी। पार्किंग में अपनी कार को कवर कर रखें।
समय पर सर्विस जरूरी है
कार के AC की भी सर्विस बेहद जरूरी है, ऐसा करने से न सिर्फ AC की लाइफ बढ़ जायेगी बल्कि कुलिंग में कभी समस्या नहीं होगी। कार और AC का नियमित रूप से मेंटेनेंस करवाते रहें।
ये भी पढ़ें: Bike Maintenance: लॉकडाउन में बंद पड़ चुकी बाइक को मिनटों में करें स्टार्ट, कमाल की ट्रिक