Maruti 7 Seater Car: हाइब्रिड कार की रेंज में मारुती देगी 40 किलोमीटर तक का माइलेज, जानें डिटेल्स

 
Maruti 7 Seater Car: हाइब्रिड कार की रेंज में मारुती देगी 40 किलोमीटर तक का माइलेज, जानें डिटेल्स

Maruti 7 Seater Car: मारुति सुजुकी शुरू से ही इंडियन ऑटोमोटिव इंडस्ट्री को लीड कर रही है. कंपनी की सफलता के पीछे एक बड़ा कारण ज्यादा माइलेज वाली किफायती कारें तैयार करना रहा है. कंपनी अब नई तकनीकों और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सॉल्यूशंस पर भी फोकस कर रही है. कंपनी ने जल्द ही स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक के साथ चार नए मॉडल्स लाने की योजना बनाई है. हाइब्रिड कार से लोग महंगे पेट्रोल-डीजल से मुक्ति पाएंगे. ईंधन से निकल रहे धुएं के कारण पर्यावरण को भी काफी नुक्सान होता है. हाइब्रिड कार आने से लोग ईको फ्रेंडली कार चलाएंगे.

मारुती के नए डिजाइन देखने में काफी स्टाइलिश हैं. साथ ही इसमें आपको 40 किलोमीटर का बढ़िया माइलेज मिलने वाला है. हालांकि अभी कंपनी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. लेकिन जल्द ही इसी साल हाइब्रिड कार आपको देखने को मिल जाएगी.

Maruti 7 Seater Car: हाइब्रिड कार की रेंज में मारुती देगी 40 किलोमीटर तक का माइलेज, जानें डिटेल्स
NEW MARUTI 7-SEATER MPV hybrid

Maruti 7 Seater Car हाइब्रिड की क्या है रेंज

New Maruti MPV: मारुति की अपकमिंग 7-सीटर एमपीवी, टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित होगी. इस साल के त्योहारी सीजन के दौरान मॉडल के बाजार में लॉन्च होने की संभावना है. इसकी कीमत 20 लाख रुपये से 30 लाख रुपये की के बीच हो सकती है. दोनों मॉडलों में कुछ डिज़ाइन परिवर्तन देखने को मिलेंगे जबकि प्लेटफॉर्म, फीचर्स और पावरट्रेन समान होंगे.

WhatsApp Group Join Now

New Maruti SUV: नई मारुति 7-सीटर एसयूवी को 1.5 लीटर के15सी पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड और 1.5 लीटर एटकिंसन साइकिल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है. मारुति सुजुकी ने इस साल के अंत तक ग्रैंड विटारा पर आधारित 7 सीटर एसयूवी ला सकती है. यह अपने डोनर सिबलिंग से लंबी होगी. यह 27.97kmpl तक का माइलेज दे सकती है.

इसे भी पढ़ें: Hyundai Alcazar: तगड़े पॉवरट्रेन के साथ एल्कॉजर में मिलते हैं 6 एयरबैग, जानें कितनी है कीमत

Tags

Share this story