ये दोनों कंपनियां मिलकर बना रही एक धांसू car, Hyundai Creta और Kia की इस कार का बजेगा बैंड, अभी जानिए फुल डिटेल्स

 
ये दोनों कंपनियां मिलकर बना रही एक धांसू car, Hyundai Creta और Kia की इस कार का बजेगा बैंड, अभी जानिए फुल डिटेल्स

Maruti suzuki और Toyota ने हालही में एक दूसरे का हाथ थामा है. उसके बाद से ही दोनों कंपनीयां एक बेहतरीन car को बनाने में लगे हुए हैं. इसके साथ ही ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इस धांसू car के मार्केट में आने से Hyundai Creta और Kia Seltos की छुट्टी हो सकती है. इसके साथ ही कंपनी इस car को काफी एडवांस्ड और नई तकनीक के साथ तैयार कर रहीं हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मारुति सुजुकी ने इस कार का कोडनेम फिलहाल D 22 रखा है. और ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी ये कार को भारतीय बाजार में इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती हैं.

ये होंगे इस car के फीचर्स

टोयोटा ने इस car का कोडनेम YFG रखा है. इसके साथ ही ये नई कॉम्पैक्ट SUV भी 2022 के अंत तक भारतीय बाज़ार में लॉन्च की जा सकती है. इस नई SUV का मुक़ाबला Hyundai Creta, Kia Seltos के साथ और भी कंपनी की गाड़ीयों से होगा. इस नई मारुति-टोयोटा एसयूवी का उत्पादन टोयोटा के बिदादी स्थित प्लांट 2 में किया जाएगा. नई टोयोटा-सुजुकी एसयूवी की टेस्टिंग पहले ही शुरू हो चुकी है.

WhatsApp Group Join Now
ये दोनों कंपनियां मिलकर बना रही एक धांसू car, Hyundai Creta और Kia की इस कार का बजेगा बैंड, अभी जानिए फुल डिटेल्स
Image Credit- Maruti suzuki India

वाहनों को कई बार गुरुग्राम हरियाणा में मारुति सुजुकी के उत्पादन प्लांट के आसपास देखा गया है. रिपोर्ट्स का दावा है कि कंपनी 2022 के मध्य तक जून-जुलाई के आसपास नई एसयूवी से पर्दा उठाया जा सकता है. नई टोयोटा डी22 एसयूवी को कथित तौर पर त्योहारी सीजन के दौरान यानी दिवाली के आसपास लॉन्च किया जाना है. हालांकि कंपनी ने अभी इस बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

दमदार इंजन और पॉवर

नई एसयूवी को दो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किए जाने की संभावना है. एक माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ और दूसरा एक मजबूत हाइब्रिड सिस्टम के साथ दिख सकता है. रेगुलर मॉडल में SHVS माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ Suzuki का 1.5L ड्यूलजेट K15C पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है. मजबूत हाइब्रिड इकाई बड़े बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगी. यह मॉडल केवल ईवी मोड में चल सकता है. इसी के साथ देश के लोगों को भी इस नई कार इंतजार है. क्योंकि ये मारुति सुजुकी और टोयोटा के साथ से बनी पहली कार होगी.

यह भी पढ़ें: आज ही घर ले आएं TVS का धांसू स्कूटर, यहां मिल रहा 20 हजार से भी कम कीमत में

Tags

Share this story