Maruti Brezza CNG जल्द होगी पेश, जानें इसके दमदार माइलेज के साथ बेहतरीन फीचर्स

 
Maruti Brezza CNG जल्द होगी पेश, जानें इसके दमदार माइलेज के साथ बेहतरीन फीचर्स

Maruti Brezza CNG Launch India: इंडो-जापानी कंपनी मारुति सुजुकी ने अच्छी माइलेज से लैस सिलेरियो सीएनजी और वैगनआर सीएनजी के साथ ही स्विफ्ट सीएनजी, डिजायर सीएनजी, ऑल्टो सीएनजी, एस-प्रेसो सीएनजी, बलेनो सीएनजी, अर्टिगा सीएनजी, एक्सएल6 सीएनजी और ग्रैंड विटारा सीएनजी जैसी धांसू गाड़ियां पेश की हैं। अब इस साल मारुति सुजुकी अपनी सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा को फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ पेश कर सकती है। दरअसल, देश में सीएनजी पावर्ड एसयूवी की अच्छी डिमांड है और लोगों की जरूरतों का खयाल रखते हुए आने वाले समय में मारुति सुजुकी और टाटा के साथ ही ह्यूंदै मोटर्स जैसी कंपनी सीएनजी एसयूवी लाने वाली हैं.

ब्रेजा सीएनजी में क्या है खास?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग मारुति सुजुकी ब्रेजा में बहुत कुछ खास देखने को मिलेगा। ब्रेजा सीएनजी में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ ही 1.5 लीटर का K15B पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि 104 बीएचपी तक की पावर और 138 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट कर सकता है। ब्रेजा सीएनजी की माइलेज 28 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक की हो सकती है। ब्रेजा सीएनजी को मैनुअल ट्रांसमिशन में पेश किया जा सकता है। ब्रेजा सीएनजी को 9 लाख रुपये तक की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now

जानें इसके लुक और फीचर्स

मारुति सुजुकी ने पिछले साल ब्रेजा को नए अवतार में पेश किया था, जो कि अग्रेसिव लुक और लेटेस्ट फीचर्स से लैस है। ब्रेजा सीएनजी भी देखने में शानदार होगी और इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, सुजकी कनेक्टे जैसे कई और स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ ही मल्टीपल एयरबैग्स समेत अन्य सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। आपको बता दें कि इस साल इंडियन मार्केट में टाटा नेक्सॉन सीएनजी, टाटा पंच सीएनजी, ह्यूंदै क्रेटा सीएनजी और किआ कारेन्स सीएनजी जैसी गाड़ियां पेश हो सकती हैं.

इसे भी पढ़े: Maruti Suzuki की स्पोर्टी लुक वाली कार को मात्र इतनी सी कीमत में ले आएं घऱ, माईलेज में है सबकी बाप, जानें डिटेल्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story