comscore
Thursday, March 30, 2023
- विज्ञापन -
HomeऑटोMaruti Celerio CNG: माइलेज देने वाली मारुती की इस कार की है बंपर डिमांड, जानें क्या है रेंज

Maruti Celerio CNG: माइलेज देने वाली मारुती की इस कार की है बंपर डिमांड, जानें क्या है रेंज

Published Date:

Maruti Celerio CNG: महंगाई के जमाने में पेट्रोल और डीजल के रेट जहां आसमान में हैं वहीँ सीएनजी कार की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. बढ़िया माइलेज के लिए लोग सीएनजी कार खरीदते हैं. आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो किफायती भी है और आपको लाइफटाइम बढ़िया माइलेज भी देगी. इसमें आपको सिर्फ 2 रुपये प्रति KM चलने का खर्च देना होगा. सीएनजी पर यह 35.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देती है. मारुति सेलेरियो सीएनजी देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली सीएनजी कार है. इसमें सेगमेंट फर्स्ट ऑटोमेटिक आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर भी आता है.

Maruti Celerio CNG
Maruti Celerio CNG

सीएनजी वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आता है जबकि पेट्रोल वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल (स्टैंडर्ड) और 5-स्पीड एएमटी का ऑप्शन मिलता है. इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन आता है, जो पेट्रोल पर 67 पीएस पावर और 89 एनएम टॉर्क जनरेट करता है जबकि सीएनजी पर पावर आउटपुट 56.7पीएस/82एनएम का हो जाता है. जो रेगुलर पेट्रोल वर्जन से 8.5पीएस/7एनएम कम है.

Maruti Celerio CNG की क्या है कीमत

मारुति सेलेरियो की कीमत 5.35 लाख रुपये से 7.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. यह चार ट्रिम लेवल- एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई+ में आती है. सीएनजी का ऑप्शन इसके वीएक्सआई ट्रिम में मिलता है. बाजार में इसका मुकाबला टाटा टियागो और मारुति वैगन आर जैसी कारों से है.

Maruti Celerio CNG
Maruti Celerio CNG

सीएनजी पर यह 35.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देती है. अगर सीएनजी की कीमत मोटे तौर पर 80 रुपये प्रति किलोग्राम मान लें (कुछ जगहों पर इससे कम कीमत है और कुछ जगहों पर ज्यादा भी है) तो इसे चलाने का खर्च लगभग 2.2 रुपये प्रति किलोमीटर आएगा. इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ), इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स मिलता है.

इसे भी पढ़े: ऑलेक्ट्रा का इलेक्ट्रिक टिपर भारतीय सड़कों पर दौड़ने के लिए तैयार

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: Rohit Sharma ने आधी पिच पर आकर ठोका तूफानी शॉट, देखे ये फायरिंग वीडियो

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की...

Karnataka Assembly Election 2023 की हुई घोषणा, क्या BJP दोहराएगी 38 साल पुराना इतिहास?

Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की घोषणा...

Pakistan का ट्विटर अकाउंट भारत में हुआ ब्लॉक, 9 महीने में तीसरी बार किया गया बैन

पड़ोसी देश Pakistan की सरकार का ट्विटर अकाउंट भारत...