Maruti Invicto: फैमिली कार खरीदना चाहते हैं तो फटाफट इन्विक्टो की करा लें बुकिंग, जानें लॉन्च डेट

 
Maruti Invicto: फैमिली कार खरीदना चाहते हैं तो फटाफट इन्विक्टो की करा लें बुकिंग, जानें लॉन्च डेट

Maruti Invicto: अक्सर लोग घर के लिए फैमली कार खरीदना पसन्द करते हैं जो 7 सीटर होती है. मारुति सुजुकी में इन्विक्टो कार पेश करने वाली है जिसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक, 5 जुलाई को इसे लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इसकी बुकिंग के लिए 25,000 रुपए का टोकन अमाउंट रखा है. ग्राहक चाहे तो वेबसाइट या फिर नेक्सा डीलरशिप के जरिए इसकी बुकिंग करवा सकते हैं. इसमें आपको मारुति का नया डिफरेंट ग्रील, नए डिजाइन वाला बंपर, नया हेडलाइट और टेल लाइट के साथ मारुति का अपना नया एलॉय व्हील देखने को मिलेगी. एक फैमिली कार के लिए जो फीचर होने चाहिए वो सभी इसमें दिए हैं.

इसके इंटीरियर की अपहोल्स्ट्री में भी थोड़े बहुत बदलाव देखने को मिलेंगे. कीमत के बारे में फिलहाल कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इन्विक्टो की कीमत बाकी कारों की रेंज के बराबर ही होगी. इसमें 2 लीटर का हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिल सकता है लेकिन इसके ADAS फीचर पर अभी संशय है.

WhatsApp Group Join Now

Maruti Invicto कार की क्या है खासियत

ये कार प्रीमियम सेगमेंट में आने वाली है. मारुति की ये कार टोयोटा हाइक्रोस की तरफ बनाई गई है. अनुमानित कीमत इसकी करीब 20 लाख के ऊपर हो सकती है. इसमें नए डिजाइन के बम्पर और नई टेल लाइट मिल सकती है जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रहेगा. इसका पेट्रोल इंजन 172bhp की पॉवर देता है. फैमिली पर्पज के लिए ये कार बेस्ट है.

इसमें 360 डिग्री कैमरे के साथ क्लीमेंट कंट्रोल सिस्टम और मेमोरी फंक्शन के साथ ऑटोमैटिक ड्राइविंग सीट दी जा सकती है. इन दिनों इनोवा हाइक्रोस पर जबरदस्त वेटिंग चल रही है ऐसे में मारुति अपनी इस नई कार को तुरंत डेलीवरी देकर आगे हो सकता है. पहली बार मारुति सुजुकी प्रीमियम MPV सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Hyundai Verna: इस कार का देश हुआ दीवाना, Honda City को देती है सीधी टक्कर, जानें कितनी है कीमत

Tags

Share this story