{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Maruti की इस दमदार गाड़ी ने मचाया है धमाल, आप भी देखते ही हो जाएंगे फैन, जानें इसके धांसू फीचर्स

 

ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2023 के दूसरे दिन गुरुवार को Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने भारतीय मार्केट के लिए अपनी बहुप्रतीक्षित 5 डोर (पांच दरवाजों वाली) जिम्नी को पेश किया। इस रफ एंड टफ एसयूवी के 5 डोर अवतार को देश में पहली बार पेश किया गया है। कंपनी ने अपने प्रीमियम गाड़ियों के डीलर नेटवर्क नेक्सा के जरिए मॉडल की बुकिंग शुरू कर दी है। एसयूवी को ऑनलाइन और डीलरशिप पर जाकर दोनों तरह से बुक किया जा सकता है। एसयूवी की बुकिंग राशि 11 हजार रुपये रखी गई है.

जिम्नी सबसे ज्यादा मांग वाले मॉडलों में से एक रहा है और भारतीय मार्केट में यह महिंद्रा थार जैसी गाड़ियों को टक्कर देने का वादा करती है। महिंद्रा ने हाल ही में थार का रियर-व्हील ड्राइव वर्जन लॉन्च किया है, जो ज्यादा किफायती भी है.

Maruti Suzuki Jimny (मारुति सुजुकी जिम्नी) का निर्माण देश में पहले से ही हो रहा है, लेकिन इन यूनिट्स को अब तक विदेशों के मार्केटो में भेज दिया गया है। इंडिया-स्पेक जिम्नी पांच-डोर वर्जन है और मारुति की उन गाड़ियों के प्रति दिलचस्पी को दिखाता है जो या तो बड़े हैं या एसयूवी प्रोफाइल वाले हैं, या दोनों हैं। डायमेंशन की बात करें तो, इंडिया-स्पेक जिम्नी का 5-डोर वर्जन इसके 3-डोर वर्जन से बड़ा है, जो विदेशों में पेश किया जाता है, खास तौर पर व्हीलबेस के लिहाज से.

प्लेटफॉर्म और एक्सटीरियर

जिम्नी 5-डोर को चार जरूरी चीजों - लैडर फ्रेम चेसिस, अच्छी-खासी बॉडी एंगल्स, थ्री-लिंक रिजिड एक्सल सस्पेंशन और लो रेंज ट्रांसफर गियर (4L मोड) के साथ ALLGRIP PRO (4WD) पर बनाया गया है। यह एसयूवी हर तरह के इलाकों में आसानी और फुर्ती से दौड़ सकती है.

लुक और डिजाइन

लुक और डिजाइन की बात करें तो, हालांकि, मारुति जिम्नी के दोनों वर्जन दिखने में एक जैसे हैं और एक बॉक्सी प्रोफाइल के साथ आते हैं। इनमें राउंड हेड लाइट यूनिट्स, वर्टिकल स्लैट ग्रिल और बड़े फेंडर मिलते हैं। जो इसे एक काफी दमदार और बीहड़ रूप देते हैं। जिम्नी 5-डोर एसयूवी 7 कलर ऑप्शन- पांच मोनोटोन शेड्स और दो डुअल-टोन ऑप्शन में अवेलेबल होगी। इनमें विश्व स्तर पर प्रसिद्ध काइनेटिक येलो शेड भी शामिल है जिसे मूल रूप से खराब मौसम की स्थिति में एसयूवी को अलग दिखाने के लिए बनाया गया था.

केबिन और फीचर्स

ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलने वाली जिम्नी का इंटीरियर काफी शानदार फीचर्स से लैस है। एसयूवी के केबिन में एचडी डिस्प्ले और वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच स्मार्ट प्ले प्रो + इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। साथ ही केबिन में ARKAMYS के 'सराउंड सेंस' के जरिए प्रीमियम साउंड एकॉस्टिक ट्यूनिंग भी मिलता है.

इंजन पावर और गियरबॉक्स

मारुति जिम्नी में पावर के लिए के-सीरीज 1.5-लीटर इंजन मिलता है जिसमें आइडल स्टार्ट स्टॉप टेक्नलॉजी है। यह इंजन 6000 rpm पर 2 77.1 kW पावर जेनरेट करता है और 4000 rpm पर 134.2 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल के साथ-साथ 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है.

सेफ्टी फीचर्स

अगर आप ऐसी सड़कों पर जाने की योजना बना रहे हैं जिनमें कम यात्राएं होती हैं, तो भी घबराने की जरूरत नहीं है। जिम्नी 5-डोर एसयूवी में ढेर सारे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 6 एयरबैग, ब्रेक (एलएसडी) लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर-व्यू कैमरा और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर मिलते है.

इसे भी पढ़े: GST SUVs Cars: SUVs गाड़ियों में इतना देना होगा आपको GST, सरकार ने पूरी जानकारी दी,जानें पूरी डिटेल्स