Maruti की इस कार ने लॉन्च के साथ ही बना दिया रिकॉर्ड, सारी कंपनियां हो गई पीछे, अभी जानें फुल डिटेल्स

 
Maruti की इस कार ने लॉन्च के साथ ही बना दिया रिकॉर्ड, सारी कंपनियां हो गई पीछे, अभी जानें फुल डिटेल्स

Maruti Suzuki ने हालही में अपनी एक शानदार कार को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. जिसके बाद से ही इस कार कि बाजार में काफी चर्चाएं हो रही हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Maruti ने अपनी पहली सनरुफ कार Brezza 2022 को हालही में मार्केट में उतारा है. जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया है. इसी को देखते हुए इस कार के शुरुआत में ही 45 हजार से भी ज्यादा की बुकिंग आ गई थी. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार ने मार्केट में अक एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. जिसके बाद से ही सारी कंपनियां बहुत पीछे हो गई हैं.

ऐसा कर दिया Maruti ने कारनामा

आपको बता दें कि नई Maruti Brezza चार ट्रिम्स - LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में आती है - जो ब्रांड के नए 15L K15C पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है. 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली गैसोलीन मोटर 103bhp की पावर और 137Nm का टार्क डिलीवर करती है. एसयूवी के माइलेज के आंकड़े मैनुअल के साथ 20.15kmpl और ऑटोमैटिक वेरिएंट के साथ 19.80kmpl हैं. कार निर्माता ने पुष्टि की है कि आने वाले महीनों में Brezza CNG लॉन्च की जाएगी.

WhatsApp Group Join Now
Maruti की इस कार ने लॉन्च के साथ ही बना दिया रिकॉर्ड, सारी कंपनियां हो गई पीछे, अभी जानें फुल डिटेल्स
Image Credit- Maruti suzuki India

ब्रेजा अपने सेगमेंट की पहली ऐसी कॉम्पैक्ट SUV भी बन गई है जिसमें हेडअप डिस्प्ले दिया है. ये स्क्रीन ड्राइवर के सामने डैशबोर्ड पर फिक्स है. हेडअप डिस्प्ले की स्क्रीन डैशबोर्ड पर डाउन रहती है. जब कार स्टार्ट की जाती है तब ये ऑटोमैटिक ओपन हो जाती है.

इस स्क्रीन की खास बात है कि ये ड्राइवर के लिए नेविगेशन को आसान बनाएगी. यानी इस स्क्रीन पर डायरेक्शन एरो बनाकर आएंगे, जिससे ड्राइवर सामने देखकर ही गाड़ी को आसानी से ड्राइव कर पाएगा. यानी अब उसे इन्फोटेनमेंट स्क्रीन में देखने की जरूरत नहीं होगी.

यह भी पढ़ें: गर्मीयों में करना है एडवेंचर, तो अभी खरीदें Royal Enfield की ये धांसू बाइक, वो भी महज आधे कीमत पर

Tags

Share this story