Maruti Suzuki ने भारत में बंद किया अपनी सबसे लोकप्रिय गाड़ी का उत्पादन, बताई ये वजह

 
Maruti Suzuki ने भारत में बंद किया अपनी सबसे लोकप्रिय गाड़ी का उत्पादन, बताई ये वजह

Maruti Suzuki ने अपमे ग्राहकों को झटका देते हुए Alto 800 के प्रोडक्शन को बंद कर दिया है. अब कंपनी सिर्फ पहले से निर्मित कारें जो कंपनी के स्टॉक में बची है उनकाो ही सेल करेगी और कोई नई कार नही बनाएगी. दरअसल, 1 अप्रैल 2023 से बीएस 6 फेज-2 उत्सर्जन के नियम लागू हो गए हैं जिसके चलते कंपनी ने अपनी Alto 800 के उत्पादन को बंद करने का फैसला लिया है.

इस वजह से लिया बंद करने का फैसला

कंपनी ने 1 अप्रैल से लागू होने वाले बीएस6 स्टेज 2 मानदंडों के कारण कार के उत्पादन को बंद करने का फैसला किया है क्योंकि मानकों को पूरा करने के लिए ऑल्टो 800 को मॉडिफाई करके फिर से लांच करना कंपनी के लिए आर्थिक रूप से मुमकिन नहीं था. बता दें वित्त वर्ष 23 में लगभग 2,50,000 यूनिट्स की बिक्री हुई जिसमें कंपनी का मार्जिन 7 प्रतिशत से भी कम है. इसलिए मारुति ने अपनी सबसे लोकप्रिय गाड़ी के उत्पादन को बंद करना ही मुनासिब समझा.

WhatsApp Group Join Now

Maruti Suzuki Alto 800 की बिक्री

मारुति सुजुकी ने साल 2000 में ऑल्टो 800 को लॉन्च किया था जिसके बाद आने वाले 10 साल में कंपनी ने इसकी 1,800,000 यूनिट्स की बिक्री की। इसके बाद 2010 में ऑल्टो k10 के लांच होने के बाद भी ऑल्टो 800 की 17 लाख कारें कंपनी ने बेची जो कि k10 के मुकाबले लगभग दोगुनी थी. इससे अंदाज लगाया जा सकता है कि कंपनी की यो गाड़ी लोगों को किस कद्र पसंद थी.

अब Alto K10 होगी कंपनी की एंट्री लेवल गाड़ी

कंपनी द्वारा 2010 में ऑल्टो K10 को लॉन्च किया गया. बात करें दोनों की बिक्री की तो 2010 से अब तक .यानि पिछले 12 साल में ऑल्टो K10 की 9 लाख 50 हजार कारों की बिक्री की गई है. मारुति ऑल्टो 800 के प्रोडेक्शन के बंद होने के बाद अब ऑलटो k10 कंपनी की एंट्री लेवल की कार बन गई है और इसकी कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.94 लाख रुपये के बीच है.

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Ertiga मात्र 1.5 लाख रुपए डाउनपेमेंट कर घर ले आएं ये शानदार 7 सीटर कार, जानें कितनी बनेगी ईएमआई

Tags

Share this story