Maruti Suzuki की ये कार आ रही अपने नए अवतार में, इसका ये स्टाइलिस लुक देख आप भी रह जाएंगे हैरान, अभी जानें कीमत
Maruti Suzuki बहुत ही जल्द भारतीय मार्केट में अपनी इस कार का एक नया अवतार पेश कर सकती है. जिसका लोगों को बहुत ही बेशब्री से इंतजार भी है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि देश कि सबसे पुरानी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki की सबसे सफल और किफायती कार Alto ने देश में एक समय में खूब धमाल मचाया था. इसके साथ ही आज भी सेकेंड हैंड मार्केट में इस कार कि हमेशा डिमांड रहती है. इसी को देखते हुए अब कंपनी अपनी इस कार का एक नया अवतार मार्केट में उतारने जा रही है. जिसे देख कर आप भी हैरान हो जाएंगे. क्योंकि कंपनी ने इसमें बहुत ही शानदार फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. साथ ही आपको बता दें कि इस कार कि कीमत भी 3 लाख रुपए के करीब हो सकती है.
इतने धांसू फीचर्स के साथ आएगी नई Maruti Suzuki Alto
आपको बता दें कि All New Alto में इस बार नया डिजाइन देखने को मिलेगा. यह कार आगे, पीछे, साइड से और ऊपर से भी बदले अंदाज में आने वाली है. सोर्स के मुताबिक, इसकी उंचाई ज्यादा होगी, जिसकी वजह से इसे वैगन जैसा आकार भी मिल सकता है. अब यदि ऐसा हुआ तो लम्बे लोग भी इसमें आसानी से एंट्री करते हुए बैठ सकते हैं.
नए मॉडल में जहां नया कैबिन देखने को मिलेगा वहीं इसमें स्पेस भी अच्छा मिल सकता है. वैसे कंपनी की तरफ से इस बार में अभी तक की बयान नहीं आया है. लेकिन जो मॉडल टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है उसे देखकर साथ अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें जगह की किल्लत नहीं होगी.
वैसे अभी तक Maruti Suzuki Alto को आपने 800cc इंजन में ही देखा है. लेकिन अब यह Alto में आपको 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है. सोर्स के मुताबिक, कंपनी इस कार में वही इंजन को शामिल कर सकती है जोकि मौजूदा सेलेरियो को पावर देता है. यह इंजन बेहतर माइलेज के लिए पसंद किया जाता है. आपको बात दें कि ऑल्टो K10 में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता था.
यह भी पढ़ें: मार्केट का माहौल गर्म करने Kia भी करने जा रही अपनी ये धांसू कार लॉन्च, कम कीमत में अब मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स