Maruti Suzuki Baleno 2022 हुई लॉन्च, जानिए इसके दमदार फीचर्स और कीमत

  
Maruti Suzuki Baleno 2022 हुई लॉन्च, जानिए इसके दमदार फीचर्स और कीमत

Maruti ने भारत में अपनी नई हैचबैक 2022 Baleno को लॉन्च कर दिया है इसमें सेगमेंट फस्ट हेड-अप डिस्प्ले दिया गया है जो इस सेगमेंट में आने वाली अन्य कारों को कङी टक्कर दे सकता है. भारत में इस कार का मुकाबला Hyundai i20, Honda Jazz और TATA Altroz जैसी गाड़ियों से है. नई Baleno की कीमत 6.35 लाख रुपये से शुरू होकर

2022 Baleno कीमत

कीमत की बात करें तो 2022 Baleno की कीमत 6.35 रुपये से शुरू होकर 9.49 लाख रुपये ( एक्स-शोरूम ) तक जाती है.
सिग्मा वेरिएंट- 6.35 लाख रुपये ( एक्स-शोरूम )
डेल्टा वेरिएंट- 7.19 से 7.79 लाख रुपये ( एक्स-शोरूम )
जेटा वेरिएंट- 8.08 से 8.59 लाख रुपये ( एक्स-शोरूम ).
अल्फा वेरिएंट- 8.99 से 9.49 लाख रुपये ( एक्स-शोरूम ).

2022 Baleno इंजन

इंजन की बात करें तो नई Baleno में 1.2-लीटर फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 89Bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के साथ आता है. साथ ही इसमें इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन भी मिलता है.

2022 Baleno फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो नई बलेनो में हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री व्यू कैमरा, 9-इंच स्मार्ट प्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम और रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें Suzuki Connect ऐप का सपोर्ट मिलता है साथ ही सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग और हिल असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

यह भी पढें: धांसू फीचर्स के साथ भारत में जल्द एंट्री लेने वाली है Skoda Slavia, जानिए डिटेल्स

Share this story

Around The Web

अभी अभी