Maruti Suzuki की ये कार आ रही अपने नए अवतार में, Hyundai Venue को देगी सीधी टक्कर, जानें डिटेल्स

 
Maruti Suzuki की ये कार आ रही अपने नए अवतार में, Hyundai Venue को देगी सीधी टक्कर, जानें डिटेल्स

Maruti Suzuki अपनी एक नई कार को भारतीय बाजार में बहुत जल्द पेश करने जा रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Maruti Suzuki Brezza को एक नए अवतार में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार को काफी साल पहले मार्केट में लॉन्च किया था. उसके बाद से ही लोगों ने इस कार को काफी पसंद किया था. साथ ही आपको बता दें कि Maruti Suzuki Brezza का ये पहला अपडेशन हो सकता है. एक्पर्ट्स के अनुसार कंपनी इस कार को इस साल के जुलाई महीने में लॉन्च कर सकती है. आपको बता दें कि कंपनी की इस कार कि एक्स शोरुम कीमत फिलहाल 9 लाख रुपए है. अब इस नए अवतार में इसके कीमत में भी बढ़ोत्तरी हो सकती है.

ऐसी होगी नई Maruti Suzuki Brezza 2022

नई ब्रेजा की स्टाइलिंग में पहले से इंप्ररुवमेंट नजर आएगा. जहां नए डिजाइन की फ्रंट ग्रिल और नए ट्विन पॉड प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप्स के साथ इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे. इसके फ्रंट और रियर बंपर को भी अपडेट दिया जाएगा. इस एसयूवी में नई फॉगलैंप असेंबली और नई फॉक्स स्किड प्लेट का फीचर भी दिया जाएगा. इसके मौजूदा मॉडल में दिए गए अलॉय व्हील्स को नए डिजाइन की यूनिट के साथ रिप्लेस किया जाएगा. ​इसके रियर प्रोफाइल में अपडेटेड टेललैंप्स भी दिए जाएंगे. इसके अलावा नई ब्रेजा के मॉडल लाइनअप में नए कलर के ऑप्शंस रखे जाएंगे. 

WhatsApp Group Join Now

फीचर्स 

Maruti Suzuki Brezza में इंटीरियर लेआउट तो पहले जैसा ही रहेगा मगर 2022 मारुति ब्रेजा में कई फीचर्स ऐसे होंगे जो इस कार में पहली बार दिए जाएंगे. फीचर्स में सबसे बड़ा बदलाव साइज में बड़े और अपडेटेड 9.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के तौर पर नजर आएगा जिसके साथ वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी का फीचर दिया जा सकता है. इसके अलावा इस नई सब कॉम्पैक्ट एसयूवी में फैक्ट्री फिटेड इलेक्ट्रिक सनरूफ का फीचर भी दिया जाएगा.

कितनी सुरक्षित होगी ये नई कार

Maruti Suzuki की ये कार आ रही अपने नए अवतार में, Hyundai Venue को देगी सीधी टक्कर, जानें डिटेल्स
Image Credit- Maruti suzuki India

ग्लोबल एनकैप के अनुसार नई 2022 ब्रेजा एसयूवी क्रैश टेस्ट में टॉप सेफ्टी रेटिंग लाने में सक्षम हो सकती है. इस एसयूवी के नए मॉडल में 6 एयरबैग्स,हिल डिसेंट और हिल होल्ड असिस्ट के साथ साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं. इसके अलावा न्यू जनरेशन मॉडल का बॉडीशेल पहले से ज्यादा दमदार होगा. मारुति ब्रेजा 2022 मॉडल में अपडेटेड 1.5 लीटर  K15C नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 103 बीएचपी की पावर और 137 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. इस इंजन के साथ 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के बजाए 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी. नए ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पैडल शिफ्टर्स का फीचर भी दिया जाएगा. पहले की तरह इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Mahindra की ये इलेक्ट्रिक कार देती है जबरदस्त रेंज, कीमत है इतनी की आप भी खुशी से झूम उठेंगे

Tags

Share this story