Maruti Suzuki की इस शानदार कार ने मार्केट में गाड़े झंड़े, बिक्री में लगाई लंबी छलांग, जानें डिटेल्स
Maruti Suzuki Best Selling SUV: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी मानी जाती है. इस कंपनी की गाड़ियों को भारत में काफी पसंद भी किया जाता है. इसी बीच पिछने महीने यानी मई 2023 में मारुति सुजुकी ने बिक्री में लंबी छलांग लगाई है. कंपनी की मारुति सुजुकी ब्रीजा (Maruti Suzuki Brezza) सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बन गई है. मारुति सुजुकी ने जून 2023 में 1,43,708 गाड़ियों की सेल की है. साथ ही कंपनी ने बिक्री में 15 फीसदी तक की वद्धी भी दर्ज की है.
Maruti Suzuki Brezza Sales Report
आपको बता दें कि मारुति सुजुकी सुजुकी ब्रेजा की जून महीने में 13,398 यूनिट्स की सेल हुई है. वहीं साल भर पहले जून 2022 में इस कार की 10,312 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इसीलिए इस कार ने साल भर में 30 फीसदी की ग्रोथ की है.
Maruti Suzuki Brezza Specifications
कंपनी ने अपनी मारुति सुजुकी ब्रीजा की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 8.29 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए लगभग 14.14 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे. साथ ही इस कार को 4 वैरिएंट में बाजार में उतारा गया है. ये हैं LXi, VXi, ZXi और ZXi (O). इस कार के इंजन की बात करें तो Maruti Suzuki Brezza में 1.5-लीटर K12C पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 103 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 138 एनएम का पीक टार्क पैदा करने में सक्षम है. साथ ही इसे 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो कंपनी की ये शानदार कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. साथ ही इस कार को खरीदने के लिए कंपनी से जुड़ी बैंक आपको एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर सकती है.
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Fronx CNG शानदार माईलेज के साथ लॉन्च हो गई नई मारुति फ्रोंक्स, जानें कीमत और फीचर्स