9 लाख की गाड़ी लेकिन 80 लाख वाली दबंगई, Maruti Suzuki की ये कार है आम लोगों की Range Rover
Maruti Suzuki Brezza Facelift: Maruti Suzuki India ने कुछ समय पहले ही अपनी एक बेहद जबरदस्त कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था. जिसके बाद से ही बाजार में इसे काफी शानदार रिस्पांस भी मिला है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Maruti Suzuki Brezza Facelift कंपनी की सबसे बेहतरीन कार मानी जाती है जिसे कंपनी ने हालही में भारतीय बाजार में उतारा है. इसके साथ ही इसमें आपको शानदार फीचर्स और तगड़ा पॉवरट्रेन भी देखने को मिल जाता है. इतना ही नहीं कंपनी की ये कार 80 लाख वाली लग्जरी गाड़ियों को भी टक्कर देती है. साथ ही इसे आम लोगों की रेंज रोवर (Range Rover) नाम से भी जाना जाता है.
Maruti Suzuki Brezza Facelift Mileage
आपको बता दें कि ब्रेजा फेसलिफ्ट का पिछला भाग रेंज रोवर से प्रेरित है. इसके साथ ही इस कार के माईलेज की बात करें तो कंपनी की ये कार लगभग 20.15 किमी प्रति लीटर का धांसू माईलेज देने में सक्षम है. वहीं सीएनजी में ये कार 25.51 km/kg तक का माइलेज देती है. ये कार बेहतर फ्यूल एफिसिएंसी के लिए माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से भी लैस है.
Maruti Suzuki Brezza Facelift Engine
इसमें मारुति सुजुकी ने बेहद दमदार इंजन भी दिया है. इसमें 1.5-लीटर K15C DualJet पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 101 एचपी की मैक्स पॉवर और 136 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. वहीं सीएनजी मोड में ये इंजन 88 एचपी की मैक्स पॉवर और 121.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके पेट्रोल मॉडलों में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है. वहीं सीएनजी में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन उपलब्ध है.
Maruti Suzuki Brezza Facelift Price
आपको बता दें कि मारुति सुजुकी ने अपनी इस बेहतरीन एसयूवी की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 8.19 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 14.09 लाख रुपए तक जाती है. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन कार खरीदना चाहते हैं तो मारुति सुजुकी की ये स्टाइलिश लुक वाली गाड़ी एक फायदे का ऑप्शन साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: इस शानदार फाइनेंस प्लान के तहत घर ले आएं Maruti Suzuki Alto, बस देने होंगे 44 हजार रुपए, जानें डिटेल्स