ये car देती है 35 से भी ज्यादा का माईलेज, मार्केट में इसकी एकदम से बढ़ी डिमांड, अभी देखिए फीचर्स में भी है सबसे आगे

 
ये car देती है 35 से भी ज्यादा का माईलेज, मार्केट में इसकी एकदम से बढ़ी डिमांड, अभी देखिए फीचर्स में भी है सबसे आगे

Maruti Suzuki की ये car लोगों को खूब पसंद आती है. हालांकि ये कंपनी के टॉप लिस्ट में नहीं आती है लेकिन इसके बावजूद मार्केट में इस car कि डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Maruti Suzuki की New Celerio कंपनी की सबसे ज्यादा माईलेज देने वाली गाड़ियों में से एक है. कंपनी इसको अपने टॉप लिस्ट में जगह नहीं देती है. लेकिन लोगों ने इस कार को अपने दिलों में खूब जगह दी है. मार्केट में इस बेहतरीन माईलेज देने वाली car कि काफी डिमांड चल रही है. इसी कड़ी में आपको बता दें कि आप भी इस बेहतरीन car को बेहद ही कम कीमत पर अपने घर ले जा सकते हैं. साथ ही इस कार को खरीदने के लिए कंपनी आपको एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान भी उपलब्ध करा सकती है.

ये है Maruti Suzuki की धांसू car

आपको बता दें कि Celerio की खास बात है कि इसका पेट्रोल वैरिएंट 26.68 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है. यानी ये देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल car है. इतना ही नहीं इसके CNG वैरिएंट का माइलेज 35.60 किमी प्रति किलोग्राम है. यानी CNG से भी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है.

WhatsApp Group Join Now
ये car देती है 35 से भी ज्यादा का माईलेज, मार्केट में इसकी एकदम से बढ़ी डिमांड, अभी देखिए फीचर्स में भी है सबसे आगे
Image Credit- Maruti suzuki India

Celerio को 2014 में लॉन्च किया गया था. सेलेरियो को 4.99 लाख रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत के साथ लॉन्च किया गया था. हालांकि, अब इसकी कीमत में 25 हजार रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है.

Celerio में K10C डुअलजेट 1.0-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है. ये स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम के साथ आता है. ये इंजन 66 hp का पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स से जोड़ा है. इसके LXI वैरिएंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन नहीं मिलेगा. कंपनी का दावा है कि ये इसक पेट्रोल वैरिएंट का माइलेज 26.68 km/l और CNG वैरिएंट का माइलेज 35.60 km/kg है.

यह भी पढ़ें: देश का ये Electric Scooter करता है हवा से बातें, बेहतरीन रेंज के साथ है धांसू फीचर्स, अभी जानें कीमत

Tags

Share this story