एक बार फिर बिक्री में मारूती सुजुकी ने मारी बाजी, इस गाड़ी ने किया 10 लाख का आंकडा पार
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में मारूती की गाड़ियों का बिक्री के मामले में एक छत्र राज है लंबे समय से कायम है इसी बीच मारूती सुजुकी इको (EECO) ने 10 लाख गाड़ियों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है.
दमदार इंजन और ज्यादा स्पेस
मारुती सुजुकी इको (EECO) में 1.2 लीटर की क्षमता का K-Series डुअल-जेट वीवीटी पेट्रोल इंजन का मिलता है. जिससे 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क प्राप्त होता है. इसके साथ ही 5 सीटर से लेकर 7 सीटर के विकल्प भी मौजूद है जिसे कमर्शियल इस्तेमाल में कार्गो से लेकर एम्बुलेंस तक में उपयोग लिया सकता है.
कीमत में कम और फीर्चस से भरपूर
मारूती सुजुकी इको में रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट, केबिन एयर फिल्टर, डोम लैंप डुअल एयरबैग, इंजन इमोबिलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) व एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), चाइल्ड लॉक, स्लाइडिंग डोर से युक्त है वहीं रिवर्स पार्किग सेंसर 60 लीटर का बूट स्पेस मौजूद है। यह MPV 5.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से लेकर 6.51 लाख (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है.
इसे भी पढे़: Bounce Infinity E1: कंपनी का नया लिमीटेड एडिशन इलेक्ट्रिकक स्कूटर हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत