Maruti Suzuki की ये धाकड़ कार Toyota Innova Hycross को दिन में दिखाएगी तारे, जानें कैसा होगा डिजाइन

Maruti Suzuki Engage: Maruti Suzuki India जल्द ही भारतीय मार्केट में अपनी एक बेहतरीन 7 सीटर कार को लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही इस कार में आपको तगड़ा पॉवरट्रेन और जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि मारुति सुजुकी अपनी नई 7 सीटर कार एंगेग (Engage) को भारतीय बाजार में उतारने जा रही है. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova Hycross) पर आधारित होगी और लॉन्च के बाद इसे सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी.
Maruti Suzuki Engage Dimension
आपको बता दें कि नई Maruti Suzuki Engage में स्प्लिट सेटअप और थ्री-पॉड एलईडी डीआरएल देखने को मिलेगा. साथ ही इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए जाएंगे. इसके डायमेंशन की बात करें तो इस कार की लंबाई 4755 मिमी, चौड़ाई 1845 मिमी और ऊंचाई 1785 मिमी तक हो सकती है.
Maruti Suzuki Engage Features
कंपनी इस कार में आपको बेहद ही एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. इसमें एडीएएस तकनीक, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर अलर्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, हाई बीम असिस्ट, 6 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे धांसू फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.
Maruti Suzuki Engage Powertrain
इस कार के इंजन की बात करें तो कंपनी की इस कार में 2.0 लीटर एटकिंसन इंजन दिया जा सकता है. ये इंजन 184 बीएचपी का पॉवर जनरेट करेगा. साथ ही इसमें FWD (फ्रंट-व्हील ड्राइव) सिस्टम भी दिया जाएगा. माईलेज की बात करें तो कंपनी की ये कार लगभग 23.24 किमी प्रति लीटर तक का माईलेज भी देने में सक्षम होगी.
Maruti Suzuki Engage Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को करीब 18 से 22 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन बड़ी एमपीवी कार खरीदना चाहते हैं तो मारुति सुजुकी की आने वाली ये धांसू कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Jimny लॉन्च हुई 5 डोर जिमनी, दमदार इंजन के साथ Mahindra Thar की बढ़ेगी टेंशन, जानें कितनी है कीमत