Maruti Suzuki की ये कार मिलेगी 3 लाख से भी कम में, ज्यादा स्पेस के साथ मिलते हैं शानदार फीचर्स
Maruti Suzuki की Ertiga मार्केट कि सबसे बेहतरीन फैमली कार में से एक है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपके बेहद ही शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Maruti Suzuki Ertiga भारतीय बाजार कि सबसे ज्यादा बिकने वाली फैमली कार मानी जाती है. इस कार में आपको ज्यादा स्पेस के साथ ही बेहतरीन माईलेज भी मिलता है. इसी कड़ी में आपको बता दें कि Maruti Suzuki की इस शानदार कार को आप महज 3 लाख रुपए से भी कम कीमत पर अपने घर ले आ सकते हैं. साथ ही इस कार को खरीदने के लिए आपको कंपनी एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान भी उपलब्ध करा सकती है.
ऐसी मिलेगी Maruti Suzuki की ये कार बेहद सस्ती
आपको बता दें कि ये कार LXi मॉडल का है जिसे Droom पर बेचा जा रहा है. यह कार अब तक 200000 किलोमीटर चलाई जा चुकी है. कार पेट्रोल और सीएनजी दोनो वेरिएंट में उपलब्ध है. यह एक फर्स्ट ओनर कार है. मारुति अर्टिगा की लोकेशन Thane हैं. माइलेज की बात करें तो यह कार 17.5 kmpl का माइलेज देती है. इसकी कीमत 2,06,000 रखी गई है. सेलर से बात करके आप इसके कीमत को भी घटा सकते हैं. बाकी की सारी डिटेल सब को वेबसाइट पर मिल जायेंगी.
सेकंड हैंड Maruti Suzuki Ertiga कार को खरीदने के लिए आपको सबसे पहले Droom पर जाना होगा. यहां होम पेज पर जाकर दिए गए used कार ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा. उसके बाद कार के कंपनी और मॉडल सर्च करें. उसके बाद अपने बजट के अनुसार कीमत का निर्धारण भी करें.
यहां आपको 300000 से कम के बजट में आपको चार अच्छी कंडीशन में मारुति एर्टिगा कार दिखाई देगी. इसमें से आप अपनी पसंद की कार की डिटेल चेक करके book now कर सकते हैं. इसके अलावा आपको और भी कई सारी सेकंड हैंड कार, बाइक और स्कूटी इस वेबसाइट पर मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें: Hero ने इस Scooter पर पेश किया धमाकेदार ऑफर, महज 10 हजार में कंपनी दे रही चमचमाता नया स्कूटर, अभी जानें ये धांसू ऑफर