Maruti Suzuki eVX: मारुति सुजुकी की नई इलेक्ट्रिक कार जल्द देगी दस्तक, नए डिजाइन के साथ होगा बहुत कुछ खास

Maruti Suzuki eVX: Maruti Suzuki India जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक कार ईवीएक्स (eVX) को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इस कार को कंपनी ने इस साल ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में शोकेस किया था. इतना ही नहीं इस कार का डिजाइन भी काफी स्टाइलिश होने वाला है जो देश के युवाओं को खूब पसंद आने वाला है. इतना ही नहीं ये कार आने वाली हुंडई क्रेटा ईवी (Hyundai Creta EV) को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगा. इस नई इलेक्ट्रिक कार में मोटे क्रोम बार के नीचे सुजुकी लोगो के साथ एक क्लोज्ड ग्रिल भी देखने को मिल जाएगा. इसके साथ ही डीआरएल में नेक्सट्रे-स्टाइल ट्रिपल आइस-क्यूब डीआरएल सिग्नेचर भी दिया जाएगा. इसके अलावा कार में 10-स्पोक डिज़ाइन वाले अलॉय व्हील्स भी देखने को मिल जाएंगे.
Maruti Suzuki eVX Design
आपको बता दें कि इस आगामी इलेक्ट्रिक कार में स्क्वायर शेप व्हील आर्च और शार्क फिन एंटीना दिया जाएगा. इसके अलावा इसमें मोटे साइड बॉडी क्लैडिंग दिया गया है. इतना ही नहीं इलेक्ट्रिक कार में ब्लैक रूफ के साथ सिल्वर रूफ रेल्स भी उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही इसमें स्टाइलिश टर्न इंडिकेटर के साथ ही फुल एलईडी लाइटिंग भी देखने को मिल जाएगा.
Maruti Suzuki eVX Powertrain
इस कार के पॉवरट्रेन की बात करें तो मारुति सुजुकी ईवीएक्स में 60 kWh की बैटरी पैक देखने को मिल जाएगा. इसकी मदद से ये कार एक बार फुल चार्ज में करीब 550 किमी की रेंज प्रदान कराया जाएगा. हालांकि प्रोडक्शन स्पेक ईवीएक्स की वास्तविक रेंज लगभग 450 किलोमीटर होने की उम्मीद है.
Maruti Suzuki eVX Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे करीब 12 से 14 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतारी जा सकती है. इसके अलावा ये कार 2024 में ग्लोबल डेब्यू करेगी. वहीं भारत में ये कार 2025 में लॉन्च हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Tata Nexon Facelift 2023 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ जल्द दस्तक देगी नई टाटा नेक्सन, जानें क्या होगा खास