Maruti Suzuki eVX: इलेक्ट्रिक सेगमेंट में धूम मचाने को तैयार मारुति ईवीएक्स, जानें कैसे होगा लुक

 
Maruti Suzuki eVX: इलेक्ट्रिक सेगमेंट में धूम मचाने को तैयार मारुति ईवीएक्स, जानें कैसे होगा लुक

Maruti Suzuki eVX: Maruti Suzuki India ने इसी साल ऑटो एक्सपो में अपनी इलेक्ट्रिक कार ईवीएक्स को शोकेस किया था. अब ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को करीब 2025 तक भारतीय बाजार में उतार सकती है. Maruti Suzuki eVX कॉन्सेप्ट को पोलैंड के क्राको में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. इस कार में अलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे. साथ ही इस कार में कंपनी कई एडवांस्ड फीचर्स भी प्रदान कराएगी.

Maruti Suzuki eVX Design

आपको बता दें कि ये कार 4x4 ड्राइव क्षमता के साथ आएगी. इसमें एयरोडायनामिक सिल्हूट, लंबे व्हीलबेस, छोटे ओवरहैंग और ऑप्टिमम ग्राउंड क्लीयरेंस भी प्रदान कराया जाएगा. इसका साइज मारुति सुजुकी ब्रीजा जैसा होने वाला है. इसके डॉयमेंशन की बात करें तो कंपनी की इस कार की लंबाई 4,300 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी और ऊंचाई 1,600 मिमी तक होगी.

WhatsApp Group Join Now

Maruti Suzuki eVX Battery Pack

इस कार में कंपनी दमदार पॉवरट्रेन प्रदान करा सकती है. इसमें कंपनी 60kWh बैटरी पैक देगी. साथ ही इसे एक इलेक्ट्रिक मोटर से कनेक्ट किया जाएगा. कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज होने पर ये कार करीब 550 किमी की दौड़ लगा सकती है. साथ ही ये कार 9.17 किमी प्रति यूनिट का माईलेज देने में सक्षम होगी.

Maruti Suzuki eVX Features

इस कार में कंपनी काफी एडवांस्ड फीचर्स दे सकती है. इसमें क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, डिजिटल इंफोटेंनमेंट टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, 360 डिग्री कैमरा, एबीएस के साथ ईबीडी, एयरबैग जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. साथ ही इसमें सनरूफ भी दिया जा सकता है.

Maruti Suzuki eVX Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने इस कार की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस कार को करीब 15 से 20 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. साथ ही इस कार को कंपनी काफी नए तकनीक पर तैयार कर रही है.

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki WagonR CNG को मात्र 1 रुपए डाउनपेमेंट पर ले जाएं घर, जानें कितनी बनेगी ईएमआई

Tags

Share this story