Maruti Suzuki Fronx CNG: शानदार माईलेज के साथ लॉन्च हो गई नई मारुति फ्रोंक्स, जानें कीमत और फीचर्स
Maruti Suzuki Fronx CNG: Maruti Suzuki India ने आज हम अपनी नई मारुति सुजुकी फ्रोंक्स सीएनजी (Maruti Suzuki Fronx CNG) को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस कार में कंपनी ने जबरदस्त माईलेज और तगड़ा पॉवरट्रेन भी प्रदान कराया है. इतना ही नहीं इस कार में कंपनी ने एडवांस्ड फीचर्स भी प्रदान कराए हैं. कंपनी ने इस कार को दो वैरिएंट्स, सिग्मा और डेल्टा में मार्केट में उतारा है. कंपनी का दावा है कि फ्रोंक्स सीएनजी 28.51 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज देने में सक्षम है. इसके साथ ही ये कार हालही में लॉन्च हुई हुंडई एक्सटर सीएनजी को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी.
Maruti Suzuki Fronx CNG Engine
आपको बता दें कि मारुति सुजुकी फ्रोंक्स सीएनजी में कंपनी ने 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया है. ये इंजन 6,000 आरपीएम पर 88.50 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 4,400 आरपीएम पर 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं सीएनजी पर चलने पर ये 6,000 आरपीएम पर 76 बीएचपी की मैक्स पॉवर तक कम हो जाता है और टॉर्क आउटपुट 4,300 आरपीएम पर 98.5 एनएम तक कम हो जाता है. सीएनजी इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. वहीं सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के अलावा 5-स्पीड एएमटी का ऑप्शन दिया गया है.
Maruti Suzuki Fronx CNG Features
अब इस कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कालप्ले, 9 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, हेड अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल होल्ड एसिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, आईएसओ फिक्स एंकर्स, ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर्स प्रदान कराए गए हैं.
Maruti Suzuki Fronx CNG Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 8.41 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए लगभग 9.27 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे. इसके साथ ही इस कार पर सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है जिसे ग्राहक 23248 रुपए के मासिक शुल्क पर सब्सक्राइब कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी कोई नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो मारुति सुजुकी की ये धांसू कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Swift के टॉप मॉडल को मात्र 1 लाख में करें अपने नाम, जानें क्या है पूरा प्लान