Maruti Suzuki Grand Vitara: इस त्यौहार घर ले आएं 28 किमी के माईलेज वाली ये कार, कीमत जान हो जाएंगे खुश

 
Maruti Suzuki Grand Vitara

Maruti Suzuki Grand Vitara: Maruti Suzuki India ने कुछ समय पहले अपनी कार ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था. इस कार को देश में काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है. वहीं इस कार में आपको करीब 28 किमी तक का माईलेज भी देखने को मिल जाता है. ऐसे में अगर आप भी कोई इस त्यौहारी सीजन में कोई कार खरीदना चाहते हैं तो मारुति सुजुकी की ये शानदार कार आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकती है. इस कार की कीमत में 15 लाख रुपए के अंदर रखी गई है.

Maruti Suzuki Grand Vitara Engine

आपको बता दें कि कंपनी ने इस एसयूवी को माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ बाजार में उतारा है. वहीं इस कार की अब तक करीब 10 हजार से भी ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है. कंपनी ने इसमें 1.5 लीटर माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया है. साथ ही इसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ e-CVT गियरबॉक्स मिलता है. कंपनी के अनुसार ये कार माइल्ड हाइब्रिड वैरिएंट में 19 से 21 किलोमीटर प्रति लीटर का माईलेज प्रदान करती है. वहीं स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन में ये एसयूवी 27.97 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है.

WhatsApp Group Join Now

Maruti Suzuki Grand Vitara Features

अब इस शानदार एसयूवी के फीचर्स की बात करें तो मारुति सुजुकी ने इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हेड्स-अप डिस्प्ले, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, पैनारोमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड सीट्स, एंबिएंट लाइटिंग, 360 डिग्री कैमरा, अलॉय व्हील्स जैसे कई हाईटेक फीचर्स उपलब्ध कराए हैं.

Maruti Suzuki Grand Vitara Safety

वहीं सेफ्टी फीचर्स पर नज़र डालें तो कंपनी ने इसमें 6 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, चाइल्ड लॉक, चाइल्ड सीट के लिए एंकर पॉइंट्स, ओवरस्पीड वार्निंग, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, एंटी थेफ्ट इंजन इम्मोबिलाइजर, मिडिल रियर थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, फ्लैशिंग इमरजेंसी ब्रेक लाइट, सेंट्रल लॉकिंग जैसी सुविधाएं प्रदान कराई हैं

Maruti Suzuki Grand Vitara Price

मारुति सुजुकी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 10.70 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए 19.90 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे. वहीं इसके सीएनजी वैरिएंट की कीमत 13.70 लाख रुपए रखी गई है. एक्सपर्ट्स के अनुसार ये कार हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देती है.

 

यह भी पढ़ेंMG Hector अब इस गाड़ी को खरीदना हुआ आसान, कंपनी ने इतने कम किए दाम, जानें नए रेट्स

Tags

Share this story