Maruti Suzuki Grand Vitara: मारुति सुजुकी की इस एसयूवी ने Hyundai Creta को दी पटकनी, जानें कीमत
Maruti Suzuki Grand Vitara: Maruti Suzuki India ने कुछ ही समय पहले अपनी बहुप्रतिक्षित हाईब्रिड एसयूवी को भारतीय मार्केट में उतारा है. अब इस कार ने मार्केट पर पूरी तरह से कब्जा जमाना शुरू कर दिया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा कंपनी की सबसे धांसू गाड़ियों में से एक मानी जा रही है. इसके साथ ही इस कार में कंपनी ने काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त पॉवरट्रेन भी प्रदान कराया है. इतना ही नहीं कंपनी की इस कार में आपको शानदार सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. एक्सपर्ट्स कि मानें तो मारुति सुजुकी की ये धांसू कार हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) को सीधी टक्कर दे रही है.
Maruti Suzuki Grand Vitara Sales Report
नई मारुति ग्रैंड विटारा ने मार्च 2023 महीने में कमाल कर दिया है. मार्च 2023 में इस कार के लगभग 10 हजार से ज्यादा यूनिट्स बिक चुके हैं. जिसके बाद ये टॉप 10 गाड़ियों की लिस्ट में भी शुमार हो चुकी है. इसके साथ ही 2023 मार्च महीने में ग्रैंड विटारा सबसे ज्यादा बिकने वाली पांचवी एसयूवी बनी है.
Maruti Suzuki Grand Vitara Engine
अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार में दमदार इंजन भी दिया है. इसमें कंपनी ने तीन पावरट्रेन का ऑप्शन दिया है. ये इंजन 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड, 1.5 लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड और 1.5 लीटर पेट्रोल सीएनजी हैं. माइल्ड-हाइब्रिड इंजन को कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटामेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है. वहीं स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन को सिर्फ ई-सीवीटी गियरबॉक्स से कनेक्ट किया गया है. सीएनजी वेरिएंट इंजन को सिर्फ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
Maruti Suzuki Grand Vitara Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 10.70 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपको लगभग 19.95 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे.
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Ciaz मारुति सुजुकी की इस शानदार कार को खरदीना हुआ मंहगा, जानें नई कीमत