Maruti Suzuki Invicto को मिली 6 हजार से भी ज्यादा बुकिंग, कंपनी जल्द शुरू करेगी डिलीवरी, जानें डिटेल्स

 
Maruti Suzuki Invicto को मिली 6 हजार से भी ज्यादा बुकिंग, कंपनी जल्द शुरू करेगी डिलीवरी, जानें डिटेल्स

Maruti Suzuki Invicto: Maruti Suzuki India ने हालही में अपनी एक नई 7 सीटर कार एनविक्टो (Invicto) को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है. इसके साथ ही कंपनी ने इसकी बुकिंग भी लेना शुरू कर दिया है. लोगों को ये कार काफी ज्यादा पसंद भी आ रही है जिसके बाद इस कार को करीब 6200 बुकिंग मिल चुकी है. हालांकि ये कंपनी की सबसे महंगी गाड़ियों में शुमार है. इस कार की बुकिंग 19 जून से ही चल रही है. इस कार को आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर महज 25 हजार रुपए की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं. इस कार की डिलीवरी भी जल्द ही शुरू होने की संभावना है.

Maruti Suzuki Invicto Engine

मारुति सुजुकी ने अपनी नई कार में 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर हाइब्रिड-पेट्रोल इंजन दिया है. इसे इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी के साथ भी कनेक्ट किया गया है. ये इंजन 183 बीएचपी की मैक्स पॉवर देने में सक्षम है     और इसे ई-सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ भी जोड़ा गया है.

Maruti Suzuki Invicto Features

अब इस कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें पैनोरमिक सनरूफ, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, 10.1-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्राइवर सीट के लिए मेमोरी फ़ंक्शन, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 50 सुजुकी कनेक्ट फीचर्स, 360 डिग्री मॉनिटर, वेंटिलेडेट फ्रंट सीट्स, पैडल शिफ्टर्स, पावर्ड टेलगेट, एम्बिएंट लाइटिंग, 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, टीपीएमएस और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे एडवांस्ड फीचर्स प्रदान कराए हैं.

WhatsApp Group Join Now

Maruti Suzuki Invicto Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 24.79 लाख रुपए रखी है. ऐसे में अगर आप भी कोई नई 7 सीटर कार खरीदना चाहते हैं तो मारुति सुजुकी की इस कार को आज ही बुक कर सकते हैं. साथ ही इस कार को खरीदने के लिए कंपनी से जुड़ बैंक आपको एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर सकती है.

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Swift को टक्कर देती है Tata Tiago, मिलता है 27 किमी का माईलेज, जानें कीमत

Tags

Share this story