Maruti Suzuki Invicto: मारुति सुजुकी की नई 7 सीटर का ने मारी धमाकेदार एंट्री, कीमत 24.79 लाख से शुरू

 
Maruti Suzuki Invicto: मारुति सुजुकी की नई 7 सीटर का ने मारी धमाकेदार एंट्री, कीमत 24.79 लाख से शुरू

Maruti Suzuki Invicto: Maruti Suzuki India की बहुप्रतिक्षित 7 सीटर कार Invicto ने मार्केट में एंट्री मार ली है. कंपनी ने इस कार को नए तकनीक पर तैयार किया है. मारुति सुजुकी इंडिया ने आज भारत में अपनी सबसे महंगी कार इनविक्टो लॉन्च की. यह कार मूल रूप से टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी का रीबैज वर्जन है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था. इनविक्टो मारुति और टोयोटा किर्लोस्कर दोनों कंपनियों द्वारा मिलकर तैयार की गई कार है. कार को तीन वेरिएंट्स Zeta+ (7 सीटर), Zeta+ (8 सीटर) और Aplha+ (7 सीटर) में पेश किया गया है.

Maruti Suzuki Invicto

आपको बता दें कि कंपनी ने इस कार को चार रंगों में उपलब्ध कराया है, इसमें नेक्सा ब्लू और मिस्टिक व्हाइट भी शामिल हैं. यह नेक्सा लाइन-अप का आठवां प्रोडक्ट है. इनविक्टो मारुति का नया फ्लैगशिप मॉडल होगा और इसे नेक्सा प्रीमियम रिटेल नेटवर्क के माध्यम से बेचा जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

Maruti Suzuki Invicto Engine

इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें हाइब्रिड मोटर के साथ 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है. ये पेट्रोल इंजन 172 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 188 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. इसे एक ई-सीवीटी यूनिट के साथ कनेक्ट किया गया है. डॉयमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4755 मिमी, चौड़ाई 1850 मिमी और ऊंचाई 1795 मिमी है, जो इसके शैम्पेन गोल्ड एक्सेंट द्वारा और भी अधिक प्रभावशाली बनाती है.

Maruti Suzuki Invicto Features

मारुति की इस कार के फीचर्स की बात करें इस कार में ग्रैंड विटारा और मारुति फ्रोंक्स जैसी नेक्सा कारों वाले सिग्नेचर फीचर्स मिलेंगे. कुछ प्रमुख हाइलाइट्स में डीआरएल के साथ स्लीक हेडलैंप, बड़े फॉग लैंप हाउसिंग, मजबूत बम्पर डिजाइन, प्रमुख व्हील आर्च और मोटी बॉडी क्लैडिंग शामिल हैं. सेफ्टी फीचर्स के रूप में इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360-डिग्री व्यू मॉनिटर, एयरबैग दिए गए हैं. सुविधा से समझौता न करते हुए कार 239L का लचीला स्पेस प्रदान करती है जिसे 690L तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें हवादार फ्रंट सीटें, फ्रंट और रियर ऑटो एसी, एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, एक वन-टच पावर टेलगेट, एक 10 इंच स्मार्ट प्ले मैग्नम प्लस इंफो सिस्टम और अगली पीढ़ी का सुजुकी कनेक्ट शामिल हैं.

Maruti Suzuki Invicto Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 24.79 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए लगभग 28.42 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे. साथ ही आप इस मारुति सुजुकी इनविक्टो का सबस्क्रिप्शन भी ले सकते हैं. कंपनी ने इसको 61860 रुपए प्रति माह के शुल्क पर शुरू किया है.

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Swift को टक्कर देती है Tata Tiago, मिलता है 27 किमी का माईलेज, जानें कीमत

Tags

Share this story