Maruti Suzuki अपनी सबसे किफायती कार करने जा रही लॉन्च, बेहद ही बेहतरीन फीचर्स के साथ मात्र इतने रुपए में आ जाएगी आपके घर

 
Maruti Suzuki अपनी सबसे किफायती कार करने जा रही लॉन्च, बेहद ही बेहतरीन फीचर्स के साथ मात्र इतने रुपए में आ जाएगी आपके घर

Maruti Suzuki अपनी बहुत ही बेहतरीन कार को मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि ये कार कंपनी कि सबसे किफायती कार साबित हो सकती है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Maruti Suzuki Alto कंपनी कि सबसे सफल कार रही है. इसके साथ ही इस कार ने मार्केट में काफी धमाल मचाया था. इसी को देखते हुए अब कंपनी इस कार का एक नया अवतार बहुत ही जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बहुत ही शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. साथ ही इस कार कि कीमत भी काफी कम रहने वाली है.

ऐसी होगी Maruti Suzuki की नई Alto

आपको बता दें कि उनके लिए Alto 800 एक विकल्प था और जिनका बजट थोड़ा ज्यादा था. फिर वे वैगनआर या स्विफ्ट को खरीदना अधिक पसंद करते थे. कम मांग और बिक्री की वजह से Maruti Suzuki ने K10 को अपने लाइनअप से पूरी तरह से हटा दिया था. मारुति सुजुकी ने भारत एनसीएपी के तहत क्रैश टेस्ट अनिवार्य करने और 6 एयरबैग की दिशा में भारत सरकार की हालिया पहल पर अपनी चिंता व्यक्त की है.

WhatsApp Group Join Now
Maruti Suzuki अपनी सबसे किफायती कार करने जा रही लॉन्च, बेहद ही बेहतरीन फीचर्स के साथ मात्र इतने रुपए में आ जाएगी आपके घर
Image Credit- Maruti suzuki

नई जेन ऑल्टो 800 के लॉन्च से पहले Maruti Suzuki India ने हैचबैक के 3 वैरियंट को बंद कर दिया है. हटाए गए 3 वैरियंट में Std, LXi और LXi CNG शामिल है. हालांकि अभी भी Std (O), LXi (O), LXi (O) CNG, VXi और VXi+ वैरियंट मौजूद हैं. अब खबर है कि Alto K10 एक नए जेनरेशन अवतार में वापस आ रहा है. आंतरिक रूप से इसका कोडनेम Y0K है, जबकि ऑल्टो 800 का कोडनेम Y1K है.

ऑल्टो K10 ऑल्टो 800 से एक कदम ऊपर था, जो अब सिर्फ ऑल्टो है. K10 की चौड़ाई और ऊंचाई समान थी, लेकिन ऑल्टो 800 की तुलना में 150 मिमी लंबा था. इसमें ऑल्टो 800 के 796cc इंजन के मुकाबले 998cc का बड़ा इंजन भी था.

यह भी पढ़ें: Nisaan ने अपनी इस कार का नया एडिशन किया लॉन्च, बेहद स्टाइलिश लुक के साथ इतनी कम कर दी कीमत, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story