देश कि सबसे पुरानी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अपनी इस कार को अब हमेशा के लिए बंद करने जा रही है. इसके बाद से ही मार्केट में इस कार को चाहने वाले लोगों के चेहरों पर काफी मायुसी देखी जा सकती है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Maruti Suzuki ने अपनी सबसे सफल कार Alto के LXI और LXI CNG वैरिएंट्स को बंद करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी बहुत ही जल्द Alto का K10 का नया मॉडल भारतीय मार्केट में उतार सकती है. जो इन वैरिएंट्स कि कमी को पूरा करेगी. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसके लॉन्च को लेकर कोई आधिकारीक सूचना नहीं दी है. लेकिन बहुत ही जल्द आपको इस कार को देखने का सुख प्राप्त हो सकता है.
ये है Maruti Suzuki की बंद होने वाली कार
आपको बता दें कि Maruti Suzuki Alto में 800cc का पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 47 bhp का पावर और 69 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं, इसका CNG वर्जन 40 bhp का पावर और 60 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है.

Maruti Suzuki Alto में डुअल-टोन इंटीरियर, 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, कीलेस एंट्री, फ्रंट और रियर कप होल्डर, रिवर्स पार्किंग सेंसर और डुअल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं. कीमत की बात करें तो बेस वैरिएंट के बंद होने के बाद ऑल्टो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.39 लाख रुपये हो गई है. जबकि CNG वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5.03 लाख रुपये है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति अपनी नई K10 कार की तैयारी भी कर रही है. इसे बिल्कुल नए अवतार में एक अपडेटेड इंजन के साथ लाया जाएगा, जो BS6 मानकों के आधार पर है. इसे फिलहाल Y0K कोडनेम दिया गया है और यह नेक्स्ट जनरेशन की ऑल्टो पर बेस्ड होगी. K10 को भारत में पहली बार 2010 में लाया गया था और 2020 में इसे बंद कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें: मार्केट में बढ़ी इस Car की डिमांड, महज 1 महीने में 15 हजार लोगों ने खरीद ली ये बेहतरीन गाड़ी