Mahindra Thar को धूल चटाने आ रही Maruti Suzuki की ये धांसू कार, बेहद कम कीमत पर होगी लॉन्च

 
Mahindra Thar को धूल चटाने आ रही Maruti Suzuki की ये धांसू कार, बेहद कम कीमत पर होगी लॉन्च

मार्केट में Mahindra Thar को पटकनी देने के लिए अब Maruti Suzuki अपनी ये धांसू कार को उतारने जा रही है. जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी अपनी नई Zipsy को भारतीय बाजार में बहुत ही जल्द लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि Maruti Suzuki अब इस नई Zipsy को एक नए अवतार में मार्केट में पेश करेगी. इसीलिए अब ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि मारुति सुजुकी की ये नई जिप्सी Mahindra Thar को कड़ी टक्कर दे सकती है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कोई आधिकारीक घोषणा नहीं की है. लेकिन बहुत ही जल्द आपको नई Zipsy मार्केट में धमाल मचाते हुए दिख सकती है.

ऐसी होगी नई Maruti Suzuki Jimny

आपको बता दें कि इस SUV को 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था. और रिपोर्ट्स में सामने आया है कि भारत में Jimny का 5 दरवाजों वाला मॉडल लॉन्च किया जाएगा. SUV का 5 दरवाजों वाला मॉडल 3-डोर जिम्नी के मुकाबले 300 मिमी लंबा है और ये मॉडल 4-मीटर से कम लंबाई के साथ कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा. SUV पोर्टफोलियो को मजबूत करने के प्लान के तहत कंपनी नए नाम से Zipsy को देश में पेश करने वाली है.

WhatsApp Group Join Now
Mahindra Thar को धूल चटाने आ रही Maruti Suzuki की ये धांसू कार, बेहद कम कीमत पर होगी लॉन्च
Image Credit- Maruti suzuki

नई Jimny के साथ 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 12 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है. ये वही इंजन है जो विटारा ब्रेजा, सिआज, अर्टिगा और एस-क्रॉस जैसी कारों के साथ भी दिया जा रहा है. ये इंजन 102 बीएचपी ताकत और 138 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देने वाली है. नई जिम्नी 4 मीटर से छोटी होने के बावजूद कम एक्साइज वाली श्रेणी में नहीं आएगी जिसकी वजह इसका दमदार इंजन है.

Maruti Suzuki नई Jimny के 3 दरवाजों वाले मॉडल का उत्पादन भारत में ही कर रही है और इसे करीब एक साल से विदेश निर्यात किया जा रहा है. अब तक कार का लेफ्ट-हैंड ड्राइव मॉडल भारत में बनाया जा रहा है और कंपनी जल्द ही इसका राइड-हैंड ड्राइव वर्जन भी भारत में बनाने वाली है. SUV 4-व्हील ड्राइव विकल्प के साथ आएगी और इसका मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा जैसी धाकड़ कारों के साथ होने वाला है. हालांकि जिम्नी की अपनी पहचान है तो मुकाबले में आने पर ये कहीं भी कम नहीं पड़ने वाली है.

यह भी पढ़ें: Bajaj की इस बाइक को आज ही करें अपने नाम, धांसू माईलेज के साथ मिल रही महज 25 हजार में

Tags

Share this story