5 जून को दस्तक देगी Maruti Suzuki Jimny, Mahindra Thar की होगी हवा टाइट, जानें कितनी होगी कीमत

 
5 जून को दस्तक देगी Maruti Suzuki Jimny, Mahindra Thar की होगी हवा टाइट, जानें कितनी होगी कीमत

Maruti Suzuki Jimny: Maruti Suzuki India जल्द ही अपनी एक बेहतरीन ऑफरोड कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही दमदार इंजन भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी 5 जून 2023 को अपनी नई ऑफरोड कार जिमनी (Jimny) को भारतीय मार्केट में उतारने जा रही है. इस कार में कंपनी काफी बेहतरीन फीचर्स और दमदार सेफ्टी फीचर्स भी प्रदान कर सकती है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार महींद्रा थार (Mahindra Thar) को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी. साथ ही इसका लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है.

Maruti Suzuki Jimny Powertrain

आपको बता दें कि नई 5-डोर मारुति जिम्नी में तगड़ा पॉवरट्रेन भी देखने को मिल जाएगा. इसमें 1.5 लीटर K15B नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. ये इंजन 6000 आरपीएस पर 105 बीएचपी का पीक पॉवर और 4000 आरपीएम पर 134.2 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा. साथ ही इसे 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

Maruti Suzuki Jimny Features

कंपनी अपनी इस कार में बेहतरीन फीचर्स भी प्रदान करा सकती है. इसमें 9-इंच टचस्क्रीन स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, अर्कामिस साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, कीलेस स्टार्ट, एलईडी हेडलैंप, फॉग लैंप, ऑटो हेडलैंप, एलॉय व्हील, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल, सीटबेल्ट प्रीटेंशनर्स, रिवर्सिंग कैमरा, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे धांसू फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. साथ ही ये कार आपको करीब 16.39 से 16.94 किमी प्रति लीटर तक का माईलेज देने में भी सक्षम होगी.

Maruti Suzuki Jimny Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसे लगभग 11 से 15 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. साथ ही इसका लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन ऑफरोड कार खरीदना चाहते हैं तो मारुति सुजुकी की आने वाली ये शानदार कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: अब 10 लाख नहीं मात्र 6 लाख में घर ले आएं Maruti Suzuki Brezza, जल्दी उठाएं मौके का फायदा

Tags

Share this story