Maruti Suzuki Jimny: मारुति सुजुकी की इस ऑफरोड कार पर मिल रहा 1 लाख रुपए का डिस्कॉउंट, जल्दी उठाएं मौके का फायदा
Maruti Suzuki Jimny: मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) की चर्चित कार जिमनी को कंपनी ने इसी साल भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है. इस ऑफरोड कार को देश में काफी अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा हैं. वहीं इस कार में आपको दमदार इंजन के साथ ही लाजवाब फीचर्स भी देखने को मिलते हैं. इतना ही नहीं एक्सपर्ट्स के मुताबिक मारुति सुजुकी जिमनी (Maruti Suzuki Jimny) महींद्रा थार (Mahindra Thar) को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम है. ऐसे में अब कंपनी अपनी इस कार पर आपको करीब 1 लाख रुपए का डिस्कॉउंट पेश कर रही है जिसकी बाद आप इसे कम कीमत में खरीद सकते हैं. देश में त्यौहारी सीजन को देखते हुए कंपनी की ओर से इस कार पर डिस्कॉउंट प्रदान कराया जा रहा है.
Maruti Suzuki Jimny Discount
आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार नेक्सा के डीलर अपनी मारुति सुजुकी जिम्नी के एंट्री-लेवल जेटा वेरिएंट पर ग्राहकों को करीब 50 हजार रुपए का डिस्कॉउंट उपलब्ध करा रहे हैं. इसके अलावा डीलर द्वारा इस ऑफरोड कार पर 50 हजार रुपए का एक्सट्रा एक्सचेंज या लॉयलिटी बोनस भी प्रदान करा रही है.
वहीं कंपनी का ये शानदार ऑफर मारुति सुजुकी जिमनी के जेटा वेरिएंट के मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ही वैरिएंट्स पर प्रदान कराया जा रहा है. वहीं यह फैसला कंपनी ने अपनी इस कार की त्यौहारी सीजन में बिक्री बढ़ाने के लिए लिया है. वहीं ये ऑफर इस महीने के अंत यानी 31 अक्टूबर 2023 तक ही मान्य रहेगा.
Maruti Suzuki Jimny Engine
मारुति सुजुकी जिमनी के इंजन या पॉवरट्रेन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1.5-लीटर का K15B पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया गया है. ये इंजन 103 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 134 एनएम का पीक टार्क पैदा करता है. इसके अलावा इस कार के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया गया है.
वहीं इसके माईलेज की बात करें तो कंपनी के अनुसार कार का मैनुअल वैरिएंट 16.94 किमी प्रति लीटर का माईलेज प्रदान करती है. वहीं इसका ऑटोमेटिक वैरिएंट आपको करीब 16.39 किमी प्रति लीटर का माईलेज देने में सक्षम है.
Maruti Suzuki Jimny Features
अब मारुति सुजुकी जिमनी के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस ऑफरोड कार में 4×4 ड्राइवट्रेन के साथ लो-रेंज गियरबॉक्स और 3-लिंक रिजिड एक्सल सस्पेंशन प्रदान कराए हैं. वहीं इसमें 36 डिग्री का व्यूविंग एंगल, और 50 डिग्री का डिपार्चर एंगल के साथ 24 डिग्री का ब्रेक एंगल उपलब्ध कराया गया है. कंपनी ने इस ऑफरोड कार में 210 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस प्रदान कराया है.
इसमें कंपनी ने स्टील व्हील्स के साथ वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सिस्टम प्रदान कराया है. मारुति सुजुकी ने इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), बड़ा डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, साउंड सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, ईएससी, हिल असिस्ट, फुल एलईडी लाइटिंग, स्टाइलिश टेल लाइट, एलईडी हैडलैंप जैसे धांसू फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं.
- 210 एमएम ग्राउंड क्लीयरेंस
- वॉयरलेस एंड्रॉयड ओटो
- 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम
- 6 एयरबैग
- साउंड सिस्टम
- एबीएस के साथ ईबीडी
- हिल असिस्ट
- टेल लाइट्स
- इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम
- 16 किमी तक का माईलेज
- 1.5 लीटर का दमदार इंजन
Maruti Suzuki Jimny Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने मारुति सुजुकी जिमनी की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 12.74 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए लगभग 15.05 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे. वहीं इस कार पर डिस्कॉउंट का लाभ उठाने के लिए आपको कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट या फिर अपने नजदिकी नेक्सा डिलरशिप से संपर्क करना होगा.
यह भी पढ़ें: Bajaj Pulsar को बेहद कम कीमत में खरीदने का शानदार मौका, यहां मात्र इतनी सी कीमत में मिल रही ये बाइक