Maruti Suzuki Jimny: अगले हफ्ते लॉन्च हो रही मारुति की SUV देगी Honda को टक्कर, जानें कीमत

  
Maruti Suzuki Jimny: अगले हफ्ते लॉन्च हो रही मारुति की SUV देगी Honda को टक्कर, जानें कीमत

Maruti Suzuki Jimny: अगर आप नई एसयूवी लेने का मन बना रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइये. अगले हफ्ते मारुति नई जिमनी एसयूवी कार लांच करने वाली है. यह लाइफस्टाइल, ऑफ-रोड एसयूवी 5 जून को भारतीय बाजार में लॉन्च की जाएगी. ये एसयूवी देखने में काफी अच्छी लगती है. ये कार मजबूत लैडर फ्रेम, कॉइल स्प्रिंग के साथ 3-लिंक रिजिड एक्सल सस्पेंशन के साथ आएगी. इसमें ब्रेकओवर और डिपार्चर एंगल के साथ एक गंभीर ऑफ-रोड मशीन है साथ ही SUV कार में लो-रेंज ट्रांसफर गियर के साथ 4WD दिया गया है. इस SUV का चौथी पीढ़ी का मॉडल 660cc ट्विन टर्बो इंजन के साथ आएगा.

इसे टक्कर देने के लिए 6 जून को होंडा एलिवेट भी आ रही है जो दिखने में दमदार लगती है. इसका सीधा मुकाबला जिमनी से हो रहा है. अभी तक मारुति सुजुकी जिम्नी एसयूवी के लिए 30 हजार से ज्यादा बुकिंग हासिल हुई है.

Maruti Suzuki Jimny की क्या है कीमत

मारुति सुजुकी जिम्नी 7 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगी. एसयूवी के लिए सिंगल-टोन कलर ऑप्शन हैं - पर्ल आर्कटिक व्हाइट, ब्लूश ब्लैक, नेक्सा ब्लू, ग्रेनाइट ग्रे और सिजलिंग रेड. वैरिएंट्स के आधार पर इसकी शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये से कम होने की उम्मीद है, जो 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जा सकती है.

जिमनी के क्या हैं फ़ीचर्स

नई 5-डोर मारुति जिम्नी को पावर देने वाला 1.5-लीटर K15B नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आ सकता है. माइलेज के मामले में मैनुअल ट्रांसमिशन में पेट्रोल के साथ 16.94 किमी का माइलेज मिलेगा. ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेट्रोल में 16.39 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा.

इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, कीलेस स्टार्ट, एलईडी हेडलैंप के जबरदस्त फीचर दिए हुए हैं. जिम्नी एसयूवी के स्टैंडर्ड सेफ्टी किट में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम दिया गया है. जिम्नी 5-डोर का व्हीलबेस 3-डोर वर्जन के मुकाबले ज्यादा लंबा है.

इसे भी पढ़ें: लोगों के सर चढ़ी Toyota Innova Hycross की दीवानगी, कंपनी ने बेच डाली दोगुनी गाड़ियां, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी