मार्केट में धमाल मचाने आ रही Maruti Suzuki कि ये एसयूवी, Toyota Glanza को देगी कड़ी टक्कर, अभी देखें इतनी होगी कीमत

 
मार्केट में धमाल मचाने आ रही Maruti Suzuki कि ये एसयूवी, Toyota Glanza को देगी कड़ी टक्कर, अभी देखें इतनी होगी कीमत

Maruti Suzuki बहुत जल्द अपनी नई एसयूवी भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि ये एसयूवी कोई और नहीं बल्की Maruti Suzuki Baleno है. जी हां हैचबैक कि सक्सेस के बाद अब Maruti Suzuki ने इस कार का एसयूवी वर्जन मार्केट में पेश करने का फैसला लिया है. Maruti Suzuki Baleno ने कुछ साल पहले ही भारतीय बाजार में एंट्री मारी थी. उसके बाद से इसे लोगों ने बहुत पसंद किया था. कंपनी कि ये हैचबैक कार सबसे सफल कार साबित हुई थी. इसी को देखते हुए कंपनी अब इस कार का एसयूवी वर्जन लाने को तैयार है.

ये होंगे Maruti Suzuki Baleno में नए फीचर्स

बलेनो आधारित इस SUV को 2022 में ही लॉन्च किया जाना था. लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसके लॉन्च में देरी हुई है. अब कंपनी 2023 में कहीं Baleno SUV को लॉन्च करने वाली है. मारुति सुजुकी Brezza के बाद ये कंपनी की दूसरी सब-4 मीटर SUV होगी. Vitara Brezza को भी कंपनी अगले कुछ महीनों में अपडेट करके लाने वाली है. आगामी क्रॉसओवर को बलेनो वाले Heartect प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा जिससे कंपनी की डेवेलपमेंट लागत बचेगी. इससे बलेनो SUV की कुल लागत में भी कमी आएगी और ये नई कार किफायती होगी. दिखने में नई SUV बलेनो से कुछ अलग होगी जिसे कूपे जैसी रूपरेखा पर तैयार किया जाने वाला है. नई कार नैक्सा रिटेल चेन के जरिए बेची जाएगी और लॉन्च के बाद भारत में इसका मुकाबला टाटा नैक्सॉन, ह्यून्दे वेन्यू, किआ सॉनेट महिंद्रा XUV300, रेनॉ काइगर और निसान मैग्नाइट से होगा.

WhatsApp Group Join Now
मार्केट में धमाल मचाने आ रही Maruti Suzuki कि ये एसयूवी, Toyota Glanza को देगी कड़ी टक्कर, अभी देखें इतनी होगी कीमत
Image Credit- Maruti suzuki India

इजंन और पॉवर

इस गाड़ी का कोडनेम YTB है और इसके साथ वो तमाम फीचर्स मिलेंगे जो नई मारुति सुजुकी बलेनो में दिए गए हैं. इनमें हेड्स-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार तकनीक, क्रूज कंट्रोल और रेन सेंसिंग वाइपर्स जैसे कई अन्य फीचर्स दिए जाएंगे. सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, हिल असिस्ट, ईएसपी जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं. SUV के साथ समान 1.2-लीटर K12N नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो बलेनो से लिया गया है. ये इंजन 89 बीएचपी ताकत और 113 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स से लैस किया है. इसके साथ ही अब देखने वाली बात ये होगी कि हैचबैक बलेनो कि तरह क्या ये बलेनो एसयूवी मार्केट में कितनी सफल कार साबित होगी.

यह भी पढ़ें: बुलेट का शौक रखने वालों के लिए खुशखबरी, मात्र 55 हजार में मिल रही Royal Enfield Bullet, अभी देखें इस बंपर ऑफर को

Tags

Share this story