Maruti Suzuki की बहुत सी बेहतरीन चार पहियां गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें भारत की जनता खूब पसंद करती है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें इस साल के Auto Expo 2023 में Maruti Suzuki एक बेहद ही धांसू इलेक्ट्रिक कार YY8 से पर्दा उठा सकती है. इसके साथ ही ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इस कार में कंपनी करीब 500 किमी तक की रेंज भी उपलब्ध करा सकती है. जिसके बाद से एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार Tata Motors की इलेक्ट्रिक कार्स को सीधी चुनौती दे सकती है.
Maruti Suzuki electric car YY8
आपको बता दें कि मारुति YY8 इलेक्ट्रिक एसयूवी में 48 kWh और 59 kWh वाले दो बैटरी पैक के विकल्प मिल सकते हैं. माना जा रहा है कि फुल चार्ज में ये बैटरी पैक 400 किमी और 500 किमी की रेंज ऑफर कर सकते हैं. इनका पावर आउटपुट 138 hp से 170 hp तक हो सकता है. इसमें टू-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव दोनों विकल्प उपलब्ध हो सकते हैं.

Maruti Suzuki YY8 Dimension
मारुति YY8 इलेक्ट्रिक एसयूवी में लगभग 2,700 मिमी का लंबा व्हीलबेस होगा और इस वजह से इसमें बड़ा इंटीरियर और बैटरी पैक को रखने के लिए पर्याप्त जगह मिलेगी. इस कार की लंबाई 4.2 मीटर से ज्यादा होगी. अगर इसकी तुलना की जाए तो क्रेटा की लंबाई 4.3 मीटर है.
Maruti Suzuki YY8 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी अपनी इस कार को करीब 15 से 18 लाख रुपए तक कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत में मार्केट में लॉन्च कर सकती है.
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Ertiga से भी धांसू है ये शानदार car, जबरदस्त स्पेस के साथ 6 लोग मजे से करेंगे सफर, जानें कीमत
Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट