Maruti Suzuki की नई Swift जल्द मचाएगी मार्केट में तहलका, शानदार फीचर्स के साथ होगी बेहद स्टाइलिश
Maruti Suzuki की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कंपनी जल्द ही अपनी एक बेहतरीन गाड़ी को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि नई Maruti Swift को कंपनी जल्द बाजार में उतारा जा सकता है. साथ ही इस गाड़ी में कंपनी बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाता है. साथ ही इस कार में कंपनी काफी शानदार सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल जाएगा.
ऐसी होगी Maruti Suzuki की नई Swift
आपको बता दें कि Maruti Suzuki Swift के नए मॉडल के एक्स्टीरियर और इंटीरियर में कई अपडेट मिलने की उम्मीद है. ऑटो वेबसाइट गाड़ीवाड़ी के मुताबिक, स्पाई फोटो को देखते हुए इसके एक्स्टीरियर में नई इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ शार्प हेडलैंप, अपडेटेड बोनट, शानदार ग्रिल सेक्शन, अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर, नई फॉग लैंप हाउजिंग और नए डिजाइन के अलॉय व्हील मिलने का अनुमान है.
स्विफ्ट के न्यू जेनरेशन मॉडल का केबिन एप्पल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ एक बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आ सकता है. वहीं, डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल के साथ-साथ इंस्ट्रूमेंट कंसोल में भी अपडेट किया जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इंटरनेशनल मार्केट के लिए इसके परफार्मेंस अवतार स्विफ्ट स्पोर्ट को भी कई अपडेट मिलने की उम्मीद है. हालांकि कंपनी ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
भारतीय बाजार के लिए मौजूदा K12 सीरीज डुअल जेट डुअल VVT 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन को बरकरार रखा जा सकता है. आइडल स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन के साथ आने वाला यह इंजन 89 bhp का अधिकतम पावर आउटपुट और 113 Nm पीक टॉर्क का प्रोड्यूस करने की संभावना रखता है. फिलहाल यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल या 5 स्पीड AMT के साथ आता है.