Maruti Suzuki price hike: मारुति सुजुकी के सभी मॉडल के दाम बढ़ेंगे, जानिए क्या है वजह...

  
Maruti Suzuki price hike: मारुति सुजुकी के सभी मॉडल के दाम बढ़ेंगे, जानिए क्या है वजह...

देश की बहुप्रतिष्ठित आटो कंपनी मारुति सुजुकी के सभी मॉडल्स के दाम अगले महीने से बढ़ने वाले हैं. इस बात की जानकारी खुद कंपनी ने शेयर बाजार को दी है. कंपनी ने कहा है कि कच्चे माल की कीमत में हुई बढ़ोत्तरी के कारण उसे ऐसा करना पड़ रहा है.

शेयर बाजार को दिए बयान में मारुति सुजुकी ने कहा है कि कंपनी के लिए यह जरूरी हो गया है कि वह अप्रैल 2021 से वाहनों के दाम बढ़ाकर अतिरिक्त लागत के कुछ हिस्से का भार ग्राहकों पर डाले. कच्चे माल की लागत में हुई वृद्धि का असर वाहनों पर पड़ा है.

मारुति सुजुकी इंडिया के सेल्स एंड मार्केटिंग निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने कहा, "हमनें पिछले साल अप्रैल से अपनी गाड़ियों में एमिशन पर काम किया था, जिसमें बहुत सारी लागतें शामिल थीं, इसलिए हमनें सोचा था कि हम कीमतों में बढ़ोतरी करेंगे लेकिन, पिछले साल बाजार की स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी इसलिए हमनें उस समय कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की. लेकिन अब इनपुट कॉस्ट में इजाफा हुआ है, खासतौर पर कच्चे माल जैसे स्टील, प्लास्टिक और मेटल के दाम बढ़े हैं."

हालांकि कंपनी ने यह नहीं स्पष्ट किया है कि वह कितने रुपये बढ़ाने वाली है. आपको बता दें कि इस साल जनवरी में कंपनी ने कुछ मॉडल्स पर 34000 रूपये बढ़ाए थे.

यह भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक लग्जरी कार Jaguar I-Pace कल होगी लांच, जानें कीमत और खासियत

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी