Maruti Baleno को घर ले जाए सिर्फ 4.5 लाख रुपए में, जल्द ही जानें ये बेहतरीन डील, वरना हो जाएगी देरी!

Maruti baleno second hand: मारुति बलेनो (Maruti Baleno) कई महीनों से भारत की सबसे अधिक बिकने वाली कार बनी हुई है. यह कंपनी की एक प्रीमियम हैचबैक गाड़ी है, जिसे साल 2022 में नए अवतार में पेश किया गया था. बलेनो का पुराना वाला मॉडल भी किसी मामले में कम नहीं था. आपको भी अगर मारुति बलेनो का पुराना वाला वर्जन पसंद था, तो फिर आप इसे सेकंड हैंड कार मार्केट से खरीद कर अपना बना सकते हैं. यहां हम आपके लिए बेहद कम कीमत में मिलने वाली सेकंड हैंड मारुति बलेनो के कुछ विकल्प लेकर आए हैं जिन्हें हमने cars24 वेबसाइट पर 17 जनवरी 2023 को देखा है. खास बात है कि इनके दाम करीब 4.5 लाख से 5 लाख रूपए के बीच है.
2015 Maruti Baleno ALPHA
यहां लिस्टेड पहली गाड़ी 2015 Maruti Baleno ALPHA के लिए ₹4,60,000 का रेट दिया गया है. यह गाड़ी 80,238 किलोमीटर चल चुकी है. यह गाड़ी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है और उसमें मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है.
2016 Maruti Baleno DELTA
लिस्ट की दूसरी गाड़ी 2016 Maruti Baleno DELTA है, जिसके लिए ₹4,96,000 मांगे गए हैं. यह कार 80,834 किलोमीटर चल चुकी है. यह गाड़ी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है और इसमें मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है.
2017 Maruti Baleno DELTA
यह लिस्ट की तीसरी गाड़ी है. आपके पास एक विकल्प 2017 Maruti Baleno DELTA का भी है. इस बलेनो के लिए ₹4,82,000 इतना दाम रखा गया है. यह गाड़ी 79,157 किलोमीटर चल चुकी है. ये गाड़ी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है और उसमें मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है.
2016 Maruti Baleno ALPHA
यह चौथी गाड़ी 2016 Maruti Baleno ALPHA है, जिसके लिए 4,99,000 रुपये मांगे गए हैं. यह कार 53,429 किलोमीटर चल चुकी है. यह गाड़ी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है और इसमें मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है.
इसे भी पढ़े: Hyundai Creta को केवल Maruti Alto की कीमत में बनाए लीजिए अपना, ऑफर सिर्फ कुछ ही दिनों के लिए, जानें डील