Maruti Suzuki की बेहद सस्ती कार आ रही स्टाइलिश लुक के साथ, तगड़े इंजन के साथ धांसू माईलेज कर देगा खुश, जानें डिटेल्स
Maruti Suzuki की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Maruti Suzuki जल्द ही अपनी नई Baleno Cross को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको जबरदस्त फीचर्स के साथ ही शानदार माईलेज भी देखने को मिल जाएगा.
Maruti Suzuki Baleno Cross
आपको बता दें कि Maruti Suzuki Baleno Cross का डिजाइन ग्रैंड विटारा से मिलता जुलता होगा. इसमें स्प्लिट हेडलैंप सेटअप और स्लिम LED DRL और बोनट के टॉप पर सिग्नेचर थ्री-ब्लॉक मॉनीकर के साथ एंगुलर स्टांस होगा. इसके कुछ डिजाइन बिट्स बलेनो हैचबैक और फ्यूचरो ई-कॉन्सेप्ट जैसे होंगे. नई मारुति कॉम्पैक्ट SUV क्लियर वील आर्च, अलॉय वील, कूप जैसी रूफलाइन और कर्व्ड रियर ग्लास एरिया के साथ आएगी.
Maruti Baleno Cross Engine
अब आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस कार में काफी दमदार इंजन भी उपलब्ध करा सकती है. कंपनी इस कार को बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी. इस इंजन को सबसे पहले टॉप-एंड Baleno RS पर पेश किया गया था. इसे BS6 एमिशन नॉर्म्स की वजह से बंद कर दिया गया था. अब, कंपनी इसे BS6 के मुताबिक नए अवतार में वापस लाएगीम यह 102bhp की पावर और 150Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता. इसे माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया जा सकता है. इस Coupe SUV को नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ भी पेश किया जा सकता है. यह 1.2L डुअलजेट या 1.5L डुअलजेट माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आ सकता है. इसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा.
Maruti Baleno Cross Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी अपनी इस कार को करीब 8 लाख रुपए तक कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. इसके साथ ही इस कार का टॉप मॉडल 13 लाख रुपए तक की कीमत तक लॉन्च किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki की स्पोर्टी लुक वाली कार को मात्र इतनी सी कीमत में ले आएं घऱ, माईलेज में है सबकी बाप, जानें डिटेल्स
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट