Maruti Suzuki WagonR: नए अवतार में धूम मचाएगी कंपनी की सबसे किफायती कार, तगड़ा मिलेगा पॉवरट्रेन, जानें डिटेल्स
Maruti Suzuki WagonR: Maruti Suzuki India की वैगनआर कंपनी की सबसे किफायती कार मानी जाती है. इस कार को देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. जिसका मुख्य कारण इसका माईलेज और कम दाम माना जाता है. इसी कड़ी में बता दें कि कंपनी जल्द ही अपनी शानदार कार वैगनआर को एक नए अवतार में भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में दिखाई दे रही है. इसके साथ ही इस कार में आपको एक नया इंजन भी देखने को मिल सकता है. नए और एडवांस्ड फीचर्स के साथ ही इस कार को बाजार में उतारा जा सकता है.
Maruti Suzuki WagonR Engine
मारुति सुजुकी नई वैगनआर में माना जा रहा है कि दो इंजन 1 लीटर और 1.2 लीटर का दिया जाएगा. अब 1 लीटर इंजन को देखें तो ये 67 बीएचपी के अधिकतम पावर पर 89 एनएम का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है. वहीं दूसरी 1.2 लीटर इंजन को देखें तो ये इंजन 90 बीएचपी पॉवर पर 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. हालांकि दोनों इंजनों को मैनुअल 6 गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा.
Maruti Suzuki WagonR Mileage
अब कार के माईलेज की बात करें जिस कारण इस कार को काफी पसंद किया जाता है. अभी ये कार आपको करीब 24 से 25 किमी प्रति लीटर का माईलेज देती है. वहीं ऐसा माना जा रहा है कि नई वैगनआर आपको करीब 22 से 26 किमी तक का माईलेज देने में सक्षम होगी.
Maruti Suzuki WagonR Features
नई मारुति सुजुकी वैगनआर में आपको धांसू फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. इसमें कंपनी 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, टैकोमीटर, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर, विंग मिरर, टर्न इंडिकेटर्स, रियर पार्किंग सेंसर, सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड मीटर और एबीएस सिस्टम जैसे धांसू फीचर्स प्रदान कराए जाएंगे. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.