Maruti Suzuki कि ये CNG car मिल रही मात्र 3 लाख में, शानदार माईलेज के साथ हैं धांसू फीचर्स, अभी देखें कंपनी का ये खास प्लान
Maruti Suzuki मार्केट में अपनी अच्छी पकड़ बना चुकी है. इसीलिए कंपनी ने अपनी सबसे शानदार CNG car Maruti Suzuki WagonR को मात्र आधे कीमत पर देने का फैसला किया है. दरहसल आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने एक खास फाईनेंस प्लान निकाला है. जिसके जरिए आप मारुति सुजुकी वैगनआर CNG car को मात्र आधे दाम में अपने नाम करवा सकते हैं. हालांकि कंपनी ने ये प्लान कुछ समय के लिए ही जारी किया है. आपको बता दें कि ये बेहतरीन CNG car आपको गजब का माईलेज देती है.
ये है CNG car लेने का प्लान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मारुति वैगनआर की शुरुआती कीमत 6,42,500 रुपए है जो ऑन रोड होने पर 7,17,370 रुपए हो जाती है. मारुति वैगनआर CNG car पर आज का पहला ऑफर Maruti True Value वेबसाइट से मिला है जहां इस कार का 2017 मॉडल लिस्ट किया गया है. यहां इस कार की कीमत 2,75,000 रुपए तय की गई है. जिसके साथ कंपनी छह महीने की वारंटी तीन फ्री सर्विस और फाइनेंस प्लान को भी दे रही है. दूसरा ऑफर Cardekho वेबसाइट से मिला है जहां इस मारुति वैगनआर सीएनजी का 2010 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है. यहां इस कार की कीमत 2.11 लाख रुपये तय की गई है. इसके साथ ही इस कार को आप Carwale वेबसाइट से भी ले सकते हैं. यहां इस कार का 2013 मॉडल लिस्ट किया गया है. यहां इसकी कीमत 2.8 लाख रुपए तय की गई है.
फीचर्स
मारुति वैगनआर सीएनजी के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 998 सीसी का इंजन दिया गया है. यह इंजन 55.92 पीएस की पावर और 82.1 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये मारुति वैगनआर सीएनजी 34.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. मारुति वैगनआर सीएनजी के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. जो लोगों को काफी पसंद आते हैं. इसीलिए कंपनी कि ये कार अब तक कि सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बन चुकी है.
यह भी देखें: आज ही घर ले जाएं Maruti Suzuki WagonR, वो भी मात्र 1 लाख रुपए में, अभी देखिए कंपनी ने पेश किया ये बेहतरीन प्लान