Maruti Suzuki लॉन्च करेगी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार, जबरदस्त रेंज के साथ कीमत होगी ऑल्टो से भी कम, अभी जानें फुल डिटेल्स
Maruti Suzuki भारतीय बाजार में अपनी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने का मूड बना रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस गाड़ी में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त रेंज भी देखने को मिलेगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Mahindra electric car के बाद Maruti Suzuki भी अपनी एक धाकड़ इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने का मूड बना चुकी है. इसके साथ ही मार्केट में अब ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि ये नई कार Alto electric हो सकती है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस गाड़ी की कीमत भी काफी कम होने कि संभावना है.
ये होगी Maruti Suzuki की नई इलेक्ट्रिक कार
आपको बता दें कि Maruti Suzuki India Limited पहले चरण में 11 हजार करोड़ रुपए से अधिक का निवेश करने जा रही है. वहीं बैटरी उत्पादन के लिए नई फैक्ट्री के लिए 7,300 करोड रुपए आवंटित किए जा रहे हैं. कंपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी ओर तेजी से काम टोयोटा के सहयोग से कर रही है. वहीं जापान ब्रांड ईवीएस और अन्य उत्पादनों के लिए कर्नाटक सरकार के साथ भी कंपनी ने करार किया है.
इस फेक्ट्री के शुरू हो जाने के बाद लगभग 11,000 युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद है. कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार साल 2025 तक बाजार में आ सकती है. इसे लेकर लोग बहुत उत्साहित हैं और इसका बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं.
अब देखना है कि Maruti Suzuki की आने वाली इलेक्ट्रिक कार कैसी होती है और उसे किस तरह का रिस्पांस मिलता है. वहीं इससे बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन में आने वाले समय में एक लंबी रेंज देखने को मिलने वाली है. धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहन की ओर लोगों के रुझान को देखते हुए कई और कंपनियां भी अपनी इलेक्ट्रिक कार पर तेजी से काम कर रही हैं.