Maruti Suzuki बहुत ही जल्द लॉन्च करेगी अपनी ये धांसू कार, गजब के एडवांस्ड फीचर्स के साथ महज इतनी होगी कीमत, अभी जानें डिटेल्स
Maruti Suzuki बहुत ही जल्द भारतीय बाजार में अपनी एक बेहतरीन कार को लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही एक स्टाइलिश लुक भी देने कि सोच रही है जिससे वह देश के युवाओं को साध सके. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Maruti Suzuki अपनी नई गाड़ी Baleno Cross को बहुत ही जल्द भारतीय मार्केट में पेश कर सकती है. इसके साथ ही ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इस कार में कंपनी शानदार फीचर्स के साथ ही जबरदस्त माईलेज भी देने की उम्मीद है. आपको बता दें कि बलेनो ने भारतीय बाजार में लॉन्च के साथ ही काफी धमाल मचाया था. इसी को देखते हुए कंपनी अब इस कार का एक नया मॉडल पेश करने जा रही है.
ऐसी होगी नई Maruti Suzuki Baleno Cross
आपको बता दें कि इंजन को माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक भी मिल सकती है. बलेनो क्रॉस को एक पेट्रोल इंजन भी मिलेगा. यह इंजन एक एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा, जिसमें 1.2-लीटर डुअलजेट या माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ बड़ा 1.5-लीटर वाला डुअलजेट इंजन भी देखने को मिलेगा. यह वही इंजन है जो अर्टिगा और XL6 में इस्तेमाल किया जाता है.
इसके डिजाइन की बात करें तो Baleno Cross को काफी हद तक नई ग्रैंड विटारा के समान होने की उम्मीद है. इसमें आपको स्प्लिट-हेडलैम्प सेट-अप, स्लिम LED डे-टाइम रनिंग लैंप, बोनट पर थ्री-ब्लॉक' नेक्सा सिग्नेचर और इनसेट मेश डिजाइन देखने को मिलेगा.
वहीं, नए रूप में उठा हुआ सस्पेंशन और चंकी व्हील आर्च, एलॉय व्हील्स और छत पर आगे से पीछे टेलगेट तक लाइन देखने को मिलती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Maruti Suzuki कार कि एक्स शोरुम कीमत करीब 8 लाख रुपए तक हो सकती है.