Maruti Suzuki इस महीने पेश करेगी अपनी सबसे धाकड़ कार, हुंडई, टाटा सबकी होगी अब बोलती बंद, अभी देखिए इतनी होगी कीमत
Maruti Suzuki इसी महीने यानी जुलाई 2022 में अपनी एक शानदार एसयूवी कार को लॉन्च करने जा रही है. जिसके बाद से ही मार्केट में ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि ये कार Toyota और Maruti Suzuki के साथ बनने वाली कार हो सकती है. लेकिन इस बात की अभी तक कोई आधिकारीक पुष्टी नहीं हो पाई है. एक्सपर्ट्स कि मानें कंपनी अपनी इस कार में नई ब्रीजा से भी ज्यादा धांसू फीचर्स उपलब्ध करा सकते हैं. साथ ही आपको बता दें कि Maruti Suzuki अपनी इस कार के लॉन्च के साथ ही लोगों के लिए एक बेहतरीन फाइनेंस प्लान भी उपलब्ध करा सकते हैं.
ये होगी Maruti Suzuki की नई कार
आपको बता दें कि Maruti लंबे समय से कॉम्पैक्ट और मिनी सब-सेगमेंट में एक मजबूत खिलाड़ी रही है. और Brezza ने सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी स्पेस में राज किया है. लेकिन देश की सबसे बड़ी कार निर्माता की मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में गैर-मौजूदगी में प्रतिद्वंद्वियों ने काफी मुनाफा कमाया है. अब Maruti निचले सेगमेंट में अपनी सफलता को मिड-साइज सेगमेंट में दोहराने के मकसद से यहां एंट्री कर रही है. मीडिया से बातचीत के दौरान Maruti Suzuki इंडिया लिमिटेड में मार्केटिंग और सेल्स के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक, शशांक श्रीवास्तव ने कहा, हां हम जुलाई के तीसरे हफ्ते में अपनी मिड-साइज की SUV से पर्दा उठाएंगे.
मॉडल का प्रॉडक्शन अगस्त में होगा और हम इसे तब बाजार में उतारेंगे. यह सेगमेंट काफी बड़ा है, यह कुल बाजार का 18 फीसदी है. उन्होंने कहा, गैर-एसयूवी सेगमेंट में, मारुति की हिस्सेदारी 67 प्रतिशत है, लेकिन जब आप ओवलऑल बाजार हिस्सेदारी को देखते हैं, तो यह 50 प्रतिशत से नीचे आ गई है. इसका मुख्य कारण यह है कि एसयूवी में हमारी बाजार हिस्सेदारी कम है.
श्रीवास्तव ने आगे मारुति की दो एसयूवी और SUV सेगमेंट के मुकाबले का जिक्र किया. उन्होंने कहा, एंट्री-एसयूवी सेगमेंट में, हमारे पास ब्रेजा है जो मिड-एसयूवी सेगमेंट में एक मार्केट लीडर है, हमें स्पष्ट रूप से खुद को मजबूत करने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: Maruti Brezza भी इस Car के आगे हो जाएगी फेल, देखिए इतने बेहतरीन फीचर्स से लैस इस गाड़ी के फुल डिटेल्स