Maruti Suzuki करेगी Hyundai Creta का खेल खराब, इस दिन लॉन्च हो रही ये धाकड़ कार, शानदार फीचर्स के साथ महज इतनी होगी कीमत

 
Maruti Suzuki करेगी Hyundai Creta का खेल खराब, इस दिन लॉन्च हो रही ये धाकड़ कार, शानदार फीचर्स के साथ महज इतनी होगी कीमत

Maruti Suzuki अपनी एक बहुत ही बेहतरीन कार को मार्केट में उतारने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बहुत ही जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलेंगे. साथ ही अब मार्केट में ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इस कार को मार्केट में एंट्री मारने से Hyundai Creta कि छुट्टी हो सकती है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Maruti Suzuki अपनी एक बहुत ही धाकड़ कार को भारतीय बाजार में उतारने जा रही है. कंपनी इसी महीने यानी 30 जून को अपनी सबसे शानदार कार Brezza 2022 को एक नए अवतार में लॉन्च करने के लिए तैयार है. इसके साथ ही इस कार में अब आपको एक धांसू पैनॉर्मिक सनरुफ भी देखने को मिलेगा. और कंपनी कि ये पहली सनरुफ वाली कार होगी.

ऐसी होगी Maruti Suzuki नई Brezza 2022

आपको बता दें कि आने वाली इस नई Maruti Suzuki मिड साइज़ SUV को नई Vitara कहा जा सकता है. बता दें कि कंपनी जो नई Brezza लॉन्च करने वाली है उसके नाम से Vitara को हटा दिया है और अब ऐसी रिपोर्ट्स आ रही है कि वह Vitara नाम से एक अलग एसयूवी लॉन्च कर सकती है, जो विदेशों में पहले से ही बेची जा रही है.

WhatsApp Group Join Now
Maruti Suzuki करेगी Hyundai Creta का खेल खराब, इस दिन लॉन्च हो रही ये धाकड़ कार, शानदार फीचर्स के साथ महज इतनी होगी कीमत
Image Credit- Maruti suzuki India

नई मारुति सुजुकी विटारा को पूरे अंतराष्ट्रीय देशों के लिए लॉन्च किया जाएगा और इसके अफ्रीका तथा यूरोप सहित कुछ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात किए जाने की उम्मीद है. नए विटारा को लॉन्च कर कंपनी विदेश में बिक रही पुरानी विटारा को रिप्लेस कर सकती है, जिसे 2015 से बेचा रहा है.

नई Maruti Suzuki Vitara का सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, MG Astor, फॉक्सवैगन ताइगुन और Skoda Kushaq से होने वाला है. एसयूवी को टोयोटा के TNGA- B या DNGA प्लेटफॉर्म पर बनाया जा सकता है. सिर्फ प्लेटफॉर्म ही नहीं, नई विटारा में टोयोटा हाइडर के कई कंपोनेंट्स और फीचर्स भी मिल सकते हैं. नई सुजुकी विटारा को कथित तौर पर दो इंजन विकल्पों के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसमें 103 Ps वाला 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन और 116 PS वाला 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: KTM Duke 125 को आज ही करें अपने नाम, यहां ये बाइक मिल रही मात्र आधी कीमत पर, अभी देखें कंपनी का ये धांसू ऑफर

Tags

Share this story