Maruti की कम कीमत की SUV के पीछे ग्राहक हुए पागल, केवल 5 माह में 1.9 लाख हुई बुकिंग, 3 नए अलग बेहतरीन फीचर्स के साथ मिलेगी

 
Maruti की कम कीमत की SUV के पीछे ग्राहक हुए पागल, केवल 5 माह में 1.9 लाख हुई बुकिंग, 3 नए अलग बेहतरीन फीचर्स के साथ मिलेगी

Maruti Brezza New Features: भारत की सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी मारुति सुजुकी के लिए ब्रेजा एक जबरदस्त प्रोडक्ट साबित हुई है. कंपनी पहली बार साल 2016 में लाई थी. तब से यह कई बार भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन चुकी है. मारुति ने 30 जून 2022 में इसे नए अवतार में लॉन्च किया था. लॉन्चिंग के बाद से ही इस एसयूवी को लोगो की शानदार प्रतिक्रिया मिली है. कंपनी की मानें तो 5 महीने के भीतर ही इस गाड़ी को 1.9 लाख से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं. इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है. 

कंपनी ने नए फीचर्स जोड़े

मारुति ने अपनी ब्रेजा में कुछ नए फीचर्स जोड़े हैं. Maruti Suzuki Brezza को अब वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी का सपोर्ट दिया गया है. इसके साथ ही इसके हेड अप डिस्प्ले यूनिट और मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID) के लिए टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की सुविधा को भी जोड़ा गया है.

WhatsApp Group Join Now

इन फीचर्स को ओवर-द-एयर (ओटीए) अपडेट के रूप में जारी किया गया है. आप इन्हें कंपनी की वेबसाइट के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं. आपको एक जानकारी दे दे की कंपनी की यह एसयूवी डुअल-टोन इंटीरियर में आती है. इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग डॉक, और स्मार्टप्लेप्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है. इसमें 360 व्यू कैमरा सिस्टम, और 40+ कनेक्टेड फीचर्स भी मिलते हैं. 

इंजन और पावर

मारुति की इस एसयूवी में कंपनी 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन ऑफर करती है. यह इंजन 103 बीएचपी और 137 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.

किसे है मुकाबला

इसका मुकाबला Kia Sonet, Renault Kiger, Mahindra XUV300, Toyota Urban Cruiser, Tata Nexon और Hyundai Venue जैसी कारों के साथ रहता है.

इसे भी पढ़े: Toyota Innova Hycross Vs Mahindra XUV700: इन दोनों गाड़ियों में से किसका परफार्मेंस है तगड़ा, जानें A To Z डिटेल्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story