Maserati MCXtrema: दमदार पॉवरट्रेन के साथ बेहद स्टाइलिश है ये नई सुपरकार, जानें खूबियां

 
Maserati MCXtrema

Maserati MCXtrema: सुपरकार निर्माता कंपनी मासेराती (Maserati) ने हालही में अपनी एक नई सुपरकार Maserati MCXtrema को पेश कर दिया है. इतना ही नहीं पहले इस सुपरकार को प्रोजेक्ट 24 के नाम से पहचाना जाता था. ये नई सुपरकार MCXtrema MC12 पर बेस्ड है. हालांकि कंपनी अपनी इस नई सुपरकार की महज 62 यूनिट्स ही तैयार करेगी.

Maserati MCXtrema Powertrain

इस सुपरकार के इंजन की बात करें तो इसमें 3.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V6 पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 7,500 आरपीएम पर 720 बीएचपी की मैक्स पॉवर और महज 3,000 आरपीएम पर 730 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसके अलावा इस कार में कंपनी ने नए टर्बोचार्जर और रेसिंग एग्जॉस्ट का भी प्रयोग किया है. साथ ही इसमें 6-स्पीड सिक्वेंशियल रेसिंग गियरबॉक्स से कनेक्ट किया गया है. इस कार को काफी हल्के वजन के साथ तैयार किया गया है. इसमें कंपनी ने कार्बन फाइबर मोनोकोक चेसिस और सेंटर लॉक फिक्सिंग के साथ 18-इंच फॉर्ज अलॉय व्हील्स एल्यूमीनियम रिम्स का प्रयोग किया है जो इस कार को हल्का बनाने में सक्षम है.

WhatsApp Group Join Now

Maserati MCXtrema Braking And Suspension

सुपरकार के ब्रेकिंग और सस्पेंशन की बात करें तो इसमें ब्रेकिंग के लिए वेंटिलेटेड कार्बन फाइबर ब्रेक दिया गया है. ये एडजस्टेबल रेसिंग एबीएस के साथ उपलब्ध हैं. वहीं सस्पेंशन के लिए आगे और पीछे दोनों ही व्हील्स में डबल विशबोन सस्पेंशन प्रदान कराए गए हैं. इसमें एडजस्टेबल एंटी-रोल बार और एडजस्टेबल डैम्पर्स भी दिए गए हैं.

Maserati MCXtrema Price

आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस सुपरकार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 2 करोड़ रुपए तक रखी है. हालांकि इसे भारत में खरीदने के लिए बाहर से इंपोर्ट कराना होगा. इतना ही नहीं इस कार में कंपनी ने बेहद एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स भी प्रदान कराए गए हैं. लुक के मामले में भी ये सुपरकार काफी स्टाइलिश मानी जा रही है.

 

यह भी पढ़ेंBajaj Chetak बजाज के स्कूटर पर मिल रहा जबरदस्त डिस्कॉउंट, होगी बंपर बचत, जानें डिटेल्स

 

Tags

Share this story